नंगल के फोरलेन फ्लाइओवर प्रोजेक्ट के लिए आज से मुकम्मल तौर पर बंद हो जाएगा रेलवे का सी-88 फाटक

भाखड़ा बांध के निर्माण काल के समय से नंगल में बना नॉर्दर्न रेलवे का फाटक सी-88 सोमवार छह दिसंबर से हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। अब यहां की यादें ही इतिहास के पन्नों में यह याद दिलाया करेंगी कि इस फाटक की वजह से लोग भारी परेशानी झेला करते थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:45 PM (IST)
नंगल के फोरलेन फ्लाइओवर प्रोजेक्ट के लिए आज से मुकम्मल तौर पर बंद हो जाएगा रेलवे का सी-88 फाटक
नंगल के फोरलेन फ्लाइओवर प्रोजेक्ट के लिए आज से मुकम्मल तौर पर बंद हो जाएगा रेलवे का सी-88 फाटक

सुभाष शर्मा, नंगल : भाखड़ा बांध के निर्माण काल के समय से नंगल में बना नॉर्दर्न रेलवे का फाटक सी-88 सोमवार छह दिसंबर से हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। अब यहां की यादें ही इतिहास के पन्नों में यह याद दिलाया करेंगी कि इस फाटक की वजह से लोग भारी परेशानी झेला करते थे। हालांकि फाटक को बंद करने के लिए तैयार किए गए विकल्प अधूरे व संतोषजनक नहीं हैं। कहीं पर भी साइन बोर्ड जैसी जरूरी व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गई हैं। इस फाटक के पास काम ठप पड़े होने के कारण ही फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका है। परिणाम स्वरूप नंगल डैम से गुजरते टू-लेन राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लगातार परेशानी बनी हुई है। निश्चित रूप से यदि यहां तय समयावधि में फ्लाईओवर का काम शुरू होता है तो नंगल इलाके के लोगों के साथ ही पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान आदि की ओर आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों को रोज की परेशानी से राहत मिल जाएगी।

बता दें कि एक नहीं कई रुकावटों के कारण जून 2020 में पूरा होने वाला फोरलेन फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट अब भी अधर में लटका पड़ा है। अनिवार्य क्लीयरेंस ना मिल पाने के कारण अब भी यह संभावना बनी हुई है कि कम से कम आठ माह तक इलाका वासियों को फ्लाईओवर नसीब होने वाला नहीं है। अगमपुर से भारी वाहनों का ट्रैफिक होगा डायवर्ट

नार्दर्न रेलवे के नंगल में सी-88 फाटक को बंद करने के संबंध में गत दिवस एनएच अथारिटी की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार छह दिसंबर से यह फाटक मुकम्मल तौर पर बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद भारी वाहन अगमपुर से डुमेवाल, सवाड़ा, भलाण, सुखसाल होते हुए नया नंगल पहुंचेंगे। तो इसी तरह लाइट वाहनों का ऊना से आने वाला ट्रैफिक नंगल के गुग्गा माड़ी मंदिर मार्ग, आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल तथा चीफ रेस्टोरेंट के सड़क मार्गों से होते हुए आगे बढ़ेगा। नंगल में बंद होने जा रहे सी-88 फाटक के कारण डाइवर्ट किए गए ट्रैफिक के चलते शहर के शिक्षण संस्थानों, ट्रक यूनियन व भाखड़ा बांध तथा नैना देवी क्षेत्र की ओर जाने वाले बड़े वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मुश्किल यह है कि अब नंगल व नया नंगल के स्कूलों के छात्रों की बसों जैसे वाहनों को रोज कहां से ले जाया जाएगा। आनंदपुर साहिब, अगमपुर से होते हुए नंगल आना मुश्किल भरा ही नहीं बल्कि असंभव भी है, क्योंकि इस मार्ग से होकर आने के लिए कम से कम 35 किलोमीटर की अधिक दूरी वाहनों को तय करनी पड़ेगी। अभी तक इस मुश्किल का समाधान प्रशासन की ओर से नहीं किया जा सका है। ऐसे में यह तय है कि कम से कम संभावित आठ माह तक फ्लाईओवर के चालू ना हो पाने तक शिक्षण व अन्य कई संस्थान भी अब बड़ी परेशानी की चपेट में आ जाएंगे। सब-वे के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आज से

नंगल में निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनने वाले सब-वे का विरोध बरकरार है। सोमवार से प्रदर्शनकारी दुकानदार शांतमय ढंग से अपना रोष जारी रखने के लिए धरना लगाने जा रहे हैं। राजन आनंद, नितिन सिधवानी, राकेश जौली आदि ने बताया कि उनका रोष प्रदर्शन शांतमय रहेगा। यह भी तय किया गया है कि ट्रैफिक में बाधा ना बन कर अपनी मांग को शांतिपूर्ण ढंग से उठाया जाएगा। लगातार चलने वाला धरना तब तक जारी रखा जाएगा जब तक सब-वे प्रोजेक्ट की री -डिजाइनिग या प्रोजेक्ट को बंद करके दुकानों व पेट्रोल पंपों को हटाने का फैसला वापस नहीं लिया जाता। राजन आनंद ने दुकानदारों के हक में समर्थन देने वाले संगठनों तथा राजनीतिक पार्टियों का आभार व्यक्त करते हुए यह बताया कि रविवार को ट्रक ऑपरेटरों की संघर्ष कमेटी ने भी उन्हें समर्थन दे दिया है। ऐसे में यह तय है कि उनका संघर्ष जरूर सफल होगा। बता दें कि भाजपा नंगल मंडल के प्रधान राजेश चौधरी यह बता चुके हैं कि उनके पास एक ऐसा प्लान है जो दुकानदारों को उजड़ने से बचाकर सब-वे का निर्माण भी करवा सकता है। दुकानदारों के हित में सब-वे रीडिजाइनिग पर अधारित एक पत्र उन्होंने भारत सरकार को भी भेज दिया है। सब-वे के मामले में शिअद दुकानदारों के साथ: गुरदीप

फोटो 5 एनजीएल 15 में है।

शिरोमणि अकाली दल बादल नंगल शहरी सर्कल के प्रधान गुरदीप सिंह बावा ने कहा है कि निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर के तहत बन रहे सब-वे का नक्शा बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तो पहले ही शहर में कारोबार के हालात दयनीय हैं, ऐसे में यदि दुकानदारों को यहां से हटाया जाता है तो निश्चित रूप से मेहनत से रोटी रोजी कमाने वाले लोगों के हालात खराब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकाली दल पूरी तरह से दुकानदारों के साथ हैं। प्रशासन को भी जमीनी हकीकत को देखकर फ्लाईओवर के प्लान को बदलकर दुकानदारों को जरूर राहत दिलानी चाहिए। दुकानदारों को उजाड़ना अन्याय पूर्ण: हरजोत बैंस

फोटो 5 एनजीएल 16 में है।

आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज हरजोत सिंह बैंस ने अपनी पार्टी की तरफ से सब-वे के निर्माण का विरोध जताते हुए दुकानदारों से सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सब-वे बनाने का तैयार किया गया प्लान दुकानदारों की सहमति व उन्हें उजाड़ने से बचाने का ध्यान ना रख कर बनाया गया है, जो अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसी एक नहीं कई संभावनाएं हैं जिन पर अध्ययन करके सब-वे का निर्माण भी किया जा सकता है। लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए लंबे समय से कारोबार करने वाले दुकानदारों को उजाड़ना तर्कसंगत नहीं है। आम आदमी पार्टी दुकानदारों के संघर्ष के साथ है। उन्होंने कहा कि एक तो पहले ही नंगल में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। ऐसे में ट्रक यूनियन के आसपास दुकानों में चल रहे कारोबार पर निर्भर सैकड़ों परिवारों की रोटी रोजी छीनना बडी मुसीबत खड़ी करने के समान है।

chat bot
आपका साथी