रजिया सुल्ताना का पुतला फूंका

रूपनगर जल सप्लाई एवं सेनीटेशन विभाग की डिवीजन नंबर दो के समक्ष जल सप्लाई एवं सेनीटेशन वर्कर यूनियन के नेतृत्व में विभाग में काम करने वाले कांट्रैक्ट कर्मियों ने राज्य की जल सप्लाई एवं सेनीटेशन मंत्री रजिया सुलताना का पुतला फूंकते हुए रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 09:00 PM (IST)
रजिया सुल्ताना का पुतला फूंका
रजिया सुल्ताना का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी, रूपनगर

जल सप्लाई एवं सेनीटेशन विभाग की डिवीजन नंबर दो के समक्ष जल सप्लाई एवं सेनीटेशन वर्कर यूनियन के नेतृत्व में विभाग में काम करने वाले कांट्रैक्ट कर्मियों ने राज्य की जल सप्लाई एवं सेनीटेशन मंत्री रजिया सुलताना का पुतला फूंकते हुए रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व करते ब्रांच अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा कि गत 26 फरवरी को कांट्रैक्ट कर्मियों की मांगों को लेकर विभाग की मंत्री के साथ यूनियन की पैनल बैठक तो हुई थी लेकिन कर्मियों की किसी भी मांग का समाधान नहीं किया गया जिसके चलते कर्मियों में रोष पाया जा रहा है व स्टेट कमेटी के दिशा निर्देशों पर आज विभाग की मंत्री का पुतला फूंक उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है। मांगों का जिक्र करते यूनियन के जिला महासचिव अमृतवीर सिंह सहित जिला संयुक्त सचिव सोहन सिंह सोनू व जिला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह आदि ने कहा कि यूनियन ने जल सप्लाई एवं सेनीटेशन मंत्री के समक्ष विभाग अंदर ठेकेदार, कंपनियों व सोसायटियों के माध्यम से सेवाएं देने वाले फील्ड व दफ्तरी कर्मचारियों को विभाग अंदर रेगुलर करने के साथ राज्य भर में विभाग अंदर काम करने वाले सारे कर्मचारियों को लेबर कमीशन के दिशा निर्देशों के अनुसार वेतन देने व सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लुधियाना द्वारा जारी निर्देश राज्य भर के कर्मियों पर लागू किए जाने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया गया था लेकिन दुख इस बात का है कि मंत्री ने किसी भी मांग को मंजूर करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुतला फूंक प्रदर्शन के बाद भी अगर मांगों को मंजूर नहीं किया गया तो 16 मार्च को जल सप्लाई एवं सेनीटेशन मंत्री रजिया सुलताना के हलके मलेरकोटला में राज्य स्तरीय झंडा मार्च निकाला जाएगा जिसमें सारे कर्मचारियों के परिवार भी शामिल होंगे। इस मौके जसविदर कौर जस्सी सहित गुरदीप कौर, लखवीर सिंह, रवि मसीह, सुदेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी