मोदी सरकार का पुतला जलाया

रूपनगर देश के अंदर डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी तथा रुपये की गिरती कीमत के विरोध में सीपीआइ सहित सीपीआई एम तथा सीटू द्वारा बीएस सैनी सहित मास्टर दलीप ¨सह घनौला तथा कामरेड रणजीत कौर के नेतृत्व में स्थानीय महाराजा रणजीत ¨सह बाग से नए बस स्टैंड तक पहले रोष मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:53 PM (IST)
मोदी सरकार का पुतला जलाया
मोदी सरकार का पुतला जलाया

संवाद सहयोगी, रूपनगर

देश के अंदर डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी तथा रुपये की गिरती कीमत के विरोध में सीपीआइ सहित सीपीआई एम तथा सीटू द्वारा बीएस सैनी सहित मास्टर दलीप ¨सह घनौला तथा कामरेड रणजीत कौर के नेतृत्व में स्थानीय महाराजा रणजीत ¨सह बाग से नए बस स्टैंड तक पहले रोष मार्च निकाला गया जिसके बाद बस स्टैंड के पास मोदी सरकार का पुतला फूंका गया। इस मौके बोलते पंजाब सीटू के महासचिव कामरेड रघुनाथ ¨सह ने कहा कि लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाते हुए सत्ता हासिल करने वाली मोदी सरकार ने लोगों के साथ किया वादा तो कोई भी पूरा नहीं किया उल्टा डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए देशभर में हर चीज की कीमत को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है जबकि दूसरी तरफ रुपये की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की जा रही है जोकि देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ सोच से कहीं ज्यादा गुस्सा है जिसका खामियाजा मोदी सरकार को वर्ष 2019 के चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोग मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने हर नागरिक से मोदी सरकार के खिलाफ एक जुट होने की अपील भी की। इस मौके सीटू के जिलाध्यक्ष कामरेड गुरदेव ¨सह बागी सहित जसवंत ¨सह सैनी, हरपाल ¨सह, हरी ¨सह, जरनैल ¨सह, गुरमुख ¨सह, गुरचरण ¨सह समराला, गुरमीत कौर झख्खियां, विजय हुसेनपुर, नंद किशोर राए, पवन चक्क करमा, राम ¨सह तथा न¨रदर शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी