कन्या स्कूल में ई-कंटेंट लैब में पढ़ाई करेंगे छात्र

चमकौर साहिब के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिसिपल जगतार सिंह लोंगियां की अध्यक्षता में समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:24 AM (IST)
कन्या स्कूल में ई-कंटेंट लैब में पढ़ाई करेंगे छात्र
कन्या स्कूल में ई-कंटेंट लैब में पढ़ाई करेंगे छात्र

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: चमकौर साहिब के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिसिपल जगतार सिंह लोंगियां की अध्यक्षता में समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में ई-कंटेंट लैब का उद्घाटन एसडीएम चमकौर साहिब मनकंवल सिंह चाहल ने किया। इस मौके विज्ञान अध्यापक गुरप्रीत सिंह हीरा ने बताया कि संस्था में छात्रों को सूचना और तकनीकी के प्रयोग से ज्ञान हासिल करने के लिए और उत्साहित करने के हित में लैब की स्थापना की गई है। इस मौके एसडीएम मनकंवल सिंह चाहल ने कहा कि संस्था हमेशा हर समागम में सकारात्मक भूमिका निभाती है। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग की मुहिम ईच वन, ब्रिग वन की मुहिम के तहत नए दाखिले को उत्साहित करता एक बैनर भी जारी किया। समागम के दौरान मुख्य मेहमान एसडीएम मनकंवल सिंह चाहल को संस्था सदस्यों ने यादगारी चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सतिदर सिंह गर्चा, राकेश कुमार, रणवीर कौर, सुधा मल्ल, अनुजोत कौर, पमजीत कौर, विवेक कुमार, नवनीत गोगना, अमनदीप सिंह, अजय गुप्ता, जयदीप कौर, मनदीप कुमार, हरनीर कौर मांगट, भुपिदर कौर, हरजीत कौर व सुशील कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी