बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले छात्रों को किया सम्मानित

पंजाब इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल में 2019-20 की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:44 PM (IST)
बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले छात्रों को किया सम्मानित
बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले छात्रों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पंजाब इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल में 2019-20 की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन होनहार विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरदेव सिंह अटवाल, डायरेक्टर सिदरपाल कौर अटवाल और सलाहकार प्रीतपाल कौर अटवाल ने सम्मानित किया। प्रिसिपल अनुराधा धीमान ने बताया कि समारोह के दौरान बारहवीं कक्षा के साइंस ग्रुप में मनराज सिंह रंधावा, कामर्स में जनप्रीत कौर, आ‌र्ट्स से अरशदीप कौर व दसवीं कक्षा की जशनप्रीत कौर को 25 सौ रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधकों ने एलान किया कि छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक का जो भी विद्यार्थी पढ़ाई, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की खेलों में पहला स्थान हासिल करेगा, उसे भी 25 सौ रुपये की स्कालरशिप से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कुलवंत सिंह व पीआरओ सरबजीत सिंह भी उपस्थित थे। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में बीज कारोबार के बारे में दिए टिप्स संवाद सहयोगी, रूपनगर: रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ एग्रीकल्चर साइंस ने बीज कारोबार में अवसर व विषय पर एक एक्सपर्ट टाक का आयोजन किया। इस दौरान डा. प्रिया रंजन, प्रिसिपल सांइटिस्ट, इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आइएआरआइ) ने बीज कारोबार की आरंभिक योजनाएं, जोखिम और प्रबंधन के बारे में बताया। डा. रंजन ने कहा कि बीज पौधे की जिंदगी की शुरुआत हैं और इसके स्वभाव में उच्च स्तरीय बीज फसलों के बढि़या उत्पादन, कृषि विकास और रोजी-रोटी के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक है। इस दौरान ए वन सीड कंपनी के मैनेजिग डायरेक्टर सुखजीत सिंह ने भी आधुनिक कृषि में उपलब्ध विभिन्न मौकों के बारे में बताया। इस दौरान रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के कृषि विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए ए वन सीडज कंपनी और यूनिवर्सिटी स्कूल आफ एग्रीकल्चर साईंसिज दरमियान एक समझौता भी हुआ। इस मौके पर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. परविदर सिंह सहित डा. अमिता महाजन व कृषि विभाग की प्रमुख ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी