रूपनगर प्रेस क्लब ने आरडीसीए की टीम को 44 रनों से दी मात

रूपनगर प्रेस क्लब व आरडीसीए की टीम के बीच हुए दोस्ताना मुकाबले में प्रेस क्लब की टीम ने आरडीसीए की टीम को 44 रनों से मात दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:36 PM (IST)
रूपनगर प्रेस क्लब ने आरडीसीए की टीम को 44 रनों से दी मात
रूपनगर प्रेस क्लब ने आरडीसीए की टीम को 44 रनों से दी मात

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर प्रेस क्लब व आरडीसीए की टीम के बीच हुए दोस्ताना मुकाबले में प्रेस क्लब की टीम ने आरडीसीए की टीम को 44 रनों से मात दी। इस मैच की शुरुआत समाजसेवी एवं नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन डा. आरएस परमार ने करवाई। रूपनगर प्रेस क्लब की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए, जिसमें नरेंद्र राणा ने 82 रन बनाए। अमरिदर सिंह (एमपी) ने मात्र 10 गेंदों में 30 रन बनाए। आरडीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्बजीत ने दो विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते आरडीसीए की टीम 19.4 ओवरों में 168 रनों पर आल आउट हो गई। आरडीसीए की ओर से सबसे ज्यादा साहिल सैनी ने 32 रन व डा. आरएस परमार ने 27 रन बनाए। मुकाबले के दौरान संजीव कुमार बंटू और मलकीत सिंह ने अंपायर की भुमिका अदा की। इस मौके डा. आरएस परमार ने कहा कि सरकार को खेलों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि पंजाब की जवानी को नशे से बचाया जा सके। इस मौके आरडीसीए के अध्यक्ष एडवोकेट शेखर शुक्ला, जिला प्रेस क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष बहादुरजीत सिंह, रूपनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अग्निहोत्री, सतीष जगोता, सतनाम सिंह सत्ती, प्रैस क्लब की टीम के कप्तान संदीप वशिष्ट, कुलदीप कुमार, युवराज वशिष्ट, मनप्रीत चाहल, रोहित वोहरा, सतनाम भारद्वाज, कमल, सुरजीत सिंह सैनी, अमरीक सिंह, सुखजिदर सिंह, परमिदर सिंह कंग, राज देशवाल, डा. धर्म सिंह हरपाल व डा. अजय जिदल सहित बड़ी संख्या में अन्य क्रिकेट प्रेमी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी