प्रदीप जीरकपुर ने जीता कुश्ती का फाइनल

माजरी गुज्जरां में 31वां कुश्ती दंगल शुक्रवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:03 PM (IST)
प्रदीप जीरकपुर ने जीता कुश्ती का फाइनल
प्रदीप जीरकपुर ने जीता कुश्ती का फाइनल

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: माजरी गुज्जरां में 31वां कुश्ती दंगल शुक्रवार को संपन्न हो गया। मुकाबले में प्रदीप जीरकपुर विजेता व साबहा कुहाली उप विजेता रहा। इस मौके पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने शिरकत कर कहा कि ाज्य के गांवों में आयोजित हो रहे खेल मुकाबलों ने गांवों में मेलों जैसा माहौल बना दिया है। खेल मैदानों में लगीं रोनकें पंजाब की खुशहाली और तरक्की की मुंह बोलती तस्वीर पेश कर रही हैं। इस मौके उन्होंने खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये देने का एलान किया और प्रबंधकों को ऐसे खेल मुकाबले करवाने के लिए बधाई दी। राणा केपी सिंह ने कहा कि आज पंजाब के नौजवानों का रुख खेल मैदानों की तरफ हो गया है। हमारे नौजवानों ने राज्य सरकार की खेल को उत्साहित करने वाली नीति को अपनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबलों में राज्य का नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पूर्व सरपंच धन्ना सिंह बाठ, राम कृष्ण माजरी, अमनदीप सिंह, प्रधान सुखविदर सिंह, राम लोक, जरनैल सिंह, हरदीप सिंह अवानकोट, जगतार सिंह पाबला, बलबीर सिंह कोटबाला, चौधरी चरनजीत सिंह आदि की तरफ से इस खेल मुकाबले का प्रबंध किया गया। खेल मुकाबलों में जिला परिषद मैंबर नरिदर पुरी, ट्रक यूनियन प्रधान बलवीर सिंह भीरी, सरपंच बलविदर कौर, सरपंच हरभजन सिंह कोटबाला, सरपंच रणवीर सिंह आसपुर, सरपंच मोहण सिंह भुल्लर, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह आसपुर, तरसेम सिंह मंगूवाल तिवारी, सरपंच प्रेम सिंह, चौधरी सुच्चा सिंह, सौदागर सिंह, कुलदीप सिंह सैनी, कमलजीत सिंह झिजड़ी, एसएचओ सन्नी खन्ना, बलबीर सिंह व नंबरदार भुपिदर सिंह आलोवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी