जल्द जारी किए जाए नया पे बैंड

पावरकाम मैनेजमेंट के विरुद्ध रोष प्रदर्शन को जारी रखते हुए वीरवार भी स्थानीय कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 04:11 PM (IST)
जल्द जारी किए जाए नया पे बैंड
जल्द जारी किए जाए नया पे बैंड

जागरण संवाददाता, नंगल: पावरकाम मैनेजमेंट के विरुद्ध रोष प्रदर्शन को जारी रखते हुए वीरवार भी स्थानीय कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा। नंगल सब डिवीजन कार्यालय के समक्ष राज्यव्यापी संयुक्त एक्शन कमेटी के आह्वान पर रोष प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए कर्मचारी नेता अजय कुमार, बलराम शर्मा, सुबेग सिंह, बल्लभ सिंह, केवल कृष्ण, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, विकास, चमन, मनदीप सिंह आदि ने मांग उठाई कि जल्द कर्मचारियों के लिए पे बैंड जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि पे बैंड जल्द जारी किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र में बिजली संशोधन बिल 2021 पास करने जा रही है, जिसे लेकर सभी कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बिल के अंतर्गत देश के सभी बोर्ड कारपोरेट घरानों को बेच दिए जाने की प्रबल संभावनाएं बन जाएंगी, जिससे मुलाजिमों तथा उपभोक्ताओं को मिल रही सुविधाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने मांग की कि बिजली संशोधन बिल 2021 तथा बिजली एक्ट 2003 को रद कर बिजली बोर्ड का पुराना स्वरूप ही बहाल किया जाए तथा लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक रोष प्रदर्शन को बंद नहीं किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को लेकर कर्मचारियों में रोष है, इस वजह से ही कर्मचारी आए दिन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी