एटक से जुड़े बिजली कर्मियों ने पुतला फूंक किया प्रदर्शन

पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक ने बुधवार को पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। एटक के नंगल सवडिवीजन के वर्कर्स ने प्रधान गज्जन सिंह की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि पहले पंजाब के वित्त मंत्री ने 2400 रुपये सलाना विकास फंड के नाम पर तथा बाद में मोबाइल भत्ते में 50 प्रतिशत कट लगाकर मुलाजिमों से अन्याय किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:46 PM (IST)
एटक से जुड़े बिजली कर्मियों ने पुतला फूंक किया प्रदर्शन
एटक से जुड़े बिजली कर्मियों ने पुतला फूंक किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नंगल : पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक ने बुधवार को पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। एटक के नंगल सवडिवीजन के वर्कर्स ने प्रधान गज्जन सिंह की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि पहले पंजाब के वित्त मंत्री ने 2400 रुपये सलाना विकास फंड के नाम पर तथा बाद में मोबाइल भत्ते में 50 प्रतिशत कट लगाकर मुलाजिमों से अन्याय किया है। इस वजह से ही आज सभी रोष प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए हैं।

उन्होंने मांग की कि वर्कर्स के 48 माह का बकाया डीए तथा डीए की चार किस्तों का भुगतान ना करके धोखा किया है।

पंजाब सरकार नई भर्ती के दौरान कर्मचारियों पर केंद्रीय पे कमिशन लागू करके भी अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द 2004 में मुलाजिमों की बंद की गई पेंशन को पुन: बहाल किया जाए तथा रिक्त पड़े पदों को रेगुलर पे स्केल का आधार बनाकर भरा जाए। प्रोवेशनल अवधि पूरी कर चुके नई भर्ती मुलाजिमों को पक्का करके पूरा वेतनमान दिया जाए। अस्थाई मुलाजिमों व आउटसोर्सिंग कांट्रैक्ट कर्मचारियों को जल्द पक्का करने की माग भी रोष प्रदर्शन के दौरान उठाई गई। इस अवसर पर तिलक राज, जसपाल राणा, शिव कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा आदि ने भी रोष प्रदर्शन में शामिल होकर नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी