चुनावी गर्माहट बढ़ी, भाजपा- अकाली फिलहाल ठंडे

जैसे- जैसे सर्दी बढ़ रही है रूपनगर में नगर कौंसिल चुनाव को लेकर गर्माहट बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:25 PM (IST)
चुनावी गर्माहट बढ़ी, भाजपा- अकाली फिलहाल ठंडे
चुनावी गर्माहट बढ़ी, भाजपा- अकाली फिलहाल ठंडे

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जैसे- जैसे सर्दी बढ़ रही है, रूपनगर में नगर कौंसिल चुनाव को लेकर गर्माहट बढ़ने लगी है। वार्डों में इसके लिए बैठकें भी शुरू हो गई हैं। अकाली दल और भाजपा के पास सभी वार्डों में सशक्त उम्मीदवार नहीं हैं। हालात यह हैं कि अकाली दल के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा उम्मीदवारों को लेकर तो सरगर्म हैं, लेकिन भाजपा की जिला प्रधान जतिदर सिंह अठवाल की प्रधानगी को लेकर खड़ा हुआ विवाद कहीं न कहीं रूपनगर शहर में भाजपा की चुनावी प्रगति को नुकसान पहुंचा सकता है। चर्चा तो सियासी गलियारों में यह भी है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल इस बार नगर कौंसिल चुनावों में कमान संभालेंगे। मित्तल रूपनगर, आनंदपुर साहिब व नंगल कौंसिल में चुनाव की कमान संभालेंगे और जिला प्रधान कीरतपुर साहिब नगर पंचायत, मोरिडा नगर कौंसिल व चमकौर साहिब नगर पंचायत में चुनाव गतिविधियां देखेंगे। वहीं रूपनगर ही नहीं बल्कि बाकी कस्बों में भी अकाली दल और भाजपा के पास कांग्रेस के धुरंधर पूर्व पार्षदों के वार्डों में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। अकाली दल और भाजपा दोनों के लिए अलग- अलग उम्मीदवार ढूंढना मुश्किल हो गया है। उधर सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के पास तकरीबन हरेक वार्ड में विकल्प है। कई जगह तो तीन - तीन दावेदार भी हैं। ढिल्लों नहीं खोल रहे पते रूपनगर हलके के इंचार्ज एवं पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों ने अभी तक रूपनगर कौंसिल चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं, फिर भी ढिल्लों के निकटवर्ती माने जाते चरनजीत सिंह चन्नी वार्ड नंबर 20, वार्ड नंबर छह में मोहित शर्मा, वार्ड नंबर 18 में राजेश कुमार टिकट के मजबूत दावेदार हैं। वार्ड नंबर छह में कांग्रेस के ही संदीप जोशी कांग्रेस के कोटे से टिकट मांग रहे हैं, जबकि चन्नी के वार्ड में अकाली दल व भाजपा के पास फिलहाल कोई दावेदार नजर नहीं आ रहा है। इनके मुकाबले मजबूत दावेदार नहीं कांग्रेस के अशोक वाही, पोमी सोनी और अमरजीत सिंह जौली के मुकाबले भाजपा व अकाली दल के पास मजबूत दावेदार नहीं मिल पा रहे। भाजपा के पास वार्ड 14 नंबर में कांग्रेस के दावेदार अमरजीत सिंह जौली के मुकाबले उतारने के लिए सशक्त दावेदार नहीं हैं। अकाली दल ने पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को इसके लिए तैयार किया है। वेद प्रकाश शहर में दूसरे इलाके से चुनाव लड़कर जीते थे। वहीं कांग्रेस के अशोक वाही और पोमी सोनी के मुकाबले में अकाली दल के पास उम्मीदवार नहीं है। भाजपा के पास वाही के मुकाबले एक दावेदार है, लेकिन पोमी सोनी के मुकाबले में अभी दावेदार तैयार नहीं हो पाया है। चन्नी की तर्ज पर बावा भी कूदे मैदान में रूपनगर में हालात यह हैं कि टिकटों के दावेदार वार्डों में खुद ही काम करवाने में जुट गए हैं। वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस की टिकट के दावेदार चरनजीत सिंह चन्नी पिछले दो माह से वार्ड में जुटे हुए हैं। उनके पड़ोस वाले वार्ड नंबर 21 में अकाली दल की टिकट के दावेदार एडवोकेट राजीव शर्मा बावा ने भी चन्नी की तरह ही अपने वार्ड के पार्कों की सफाई शुरू करवा दी है। चन्नी ने ज्ञानी जैल सिंह नगर के कई पार्कों की दशा सुधार दी है। राजीव शर्मा बावा सियासी परिवार से संबंधित हैं। उनके ससुर बलबीर शर्मा पूर्व पार्षद रह चुके हैं और बहन अरीना शर्मा भी पार्षद रह चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी