अच्छे व समझदार लोगों को प्रत्याशी बनाने के लिए राजनीतिक दल निभाएं सही जिम्मेदारी

नंगल में 120 करोड़ के बजट वाली नगर कौंसिल के होने जा रहे चुनाव में इस बार अच्छे व समझदार प्रत्याशी जीतकर पार्षद बन सकें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:08 PM (IST)
अच्छे व समझदार लोगों को प्रत्याशी बनाने के लिए राजनीतिक दल निभाएं सही जिम्मेदारी
अच्छे व समझदार लोगों को प्रत्याशी बनाने के लिए राजनीतिक दल निभाएं सही जिम्मेदारी

सुभाष शर्मा, नंगल: नंगल में 120 करोड़ के बजट वाली नगर कौंसिल के होने जा रहे चुनाव में इस बार अच्छे व समझदार प्रत्याशी जीतकर पार्षद बन सकें। इसके लिए गणमान्यों तथा इलाके के प्रति चिंतित लोगों ने अपने विचार साझा किए हैं। लोग चाहते हैं कि पार्षद बनने वाले लोग पढ़े लिखे तथा शहर के प्रति चिंता करने वाले हों, तभी नंगल शहर को जरूरत के अनुसार सुविधाजनक तथा सुंदर बना कर समृद्धि की ओर लिया जा सकेगा। पृष्ठभूमि देख कर दिया जाए टिकट

फोटो 24 एनजीएल 10 में है।

जिला रूपनगर के रिटायर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक शर्मा ने कहा है कि प्रत्याशी की पृष्ठभूमि पारदर्शी होनी चाहिए। इलाके के हित में सेवा करने की भावना रखने वाला वाले व्यक्ति को ही चुनाव मैदान में उतारा जाना चाहिए, तभी लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जा सकता है। राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के चयन के प्रति जरूर गंभीरता दिखाएं। दल बदलने वालों को न बनाएं प्रत्याशी

फोटो 24 एनजीएल 11 में है।

रिटायर कर्मचारियों के संगठन के महासचिव बीएस डोड ने कहा है कि जीतने के बाद अपने स्वार्थ के लिए दल बदलने वाले लोगों को प्रत्याशी नहीं बनाया जाना चाहिए। अब भी शहर के वाडरें में जनहित के बेशुमार जरूरी कार्य लंबित पड़े हैं। इसलिए सही प्रत्याशियों का चयन जनहित में बहुत जरूरी है। लोग भी ईमानदारी से मतदान करें। राजनीतिक पार्टियां भी दिखाएं गंभीरता

फोटो 24 एनजीएल 12 में है।

पावरकाम कर्मचारियों के संगठन के महासचिव कुलदीप सूद ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को प्रत्याशियों के चयन के लिए मापदंड ऐसे अपनाने चाहिए, जिससे अच्छे लोग पार्षद बनकर कौंसिल में पहुंच सकें। दूरदर्शी तथा पढ़े-लिखे स्वच्छ छवि वाले लोगों को टिकट दिए जाने चाहिए। सभी पार्टियां जिम्मेदारी निभाते हुए सही फैसला लें। इलाके के प्रति चिंता रखने वाला हो प्रत्याशी

फोटो 24 एनजीएल 13 में है।

शहर के बिजनेसमैन गुरप्रीत अरोड़ा कहते हैं कि नंगल इलाके के जरूरी विकास, बेरोजगारी को दूर करना तथा आर्थिक मजबूती लाने की इच्छा रखने वाले समझदार लोगों को ही प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। ऐसा करने से ही नगर कौंसिल के माध्यम से शहर की बेहतरी के कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सकेगा। पार्टियों के आला नेता निष्पक्षता से जिम्मेदारी निभाएं। मौजूदा हालात में अच्छे लोगों की जरूरत

फोटो 24 एनजीएल 14 में है।

भाखड़ा मजदूर संघ के सीनियर लीडर नरेंद्र प्रभाकर ने कहा है कि नगर कौंसिल का वार्षिक बजट 120 करोड़ के करीब है। इसलिए ईमानदार लोगों को ही प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। राजनीतिक पार्टिया समझदारी से टिकट देने का फैसला लें। कहीं ऐसा न हो कि स्वार्थी लोग पार्षद बनकर कौंसिल में पहुंच जाएं। प्रत्याशी पढ़ा-लिखा, समझदार तथा इलाके के प्रति चिंता की भावना रखने वाला हो।

chat bot
आपका साथी