वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर ठगे तीन लाख, केस

एक व्यक्ति से उसके लड़के को वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मारने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:40 PM (IST)
वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर ठगे तीन लाख, केस
वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर ठगे तीन लाख, केस

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: एक व्यक्ति से उसके लड़के को वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मारने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर द्वारा डीएसपी(सीएडब्ल्यू) को सौंपी जांच मुकम्मल होने उपरांत दर्ज किया है। नूरपुर खुर्द के राकेश कुमारने पुलिस के पास दी शिकायत में बताया कि उसकी रिश्तेदारी में इंद्र सिंह निवासी ग्रीन एवेन्यू रूपनगर ने उसे 2018 में अपने जान पहचान के एजेंट रमन कुमार से मिलवाया । उसने उसके लड़के संजय कुमार को बैंकाक भेजने के लिए साढ़े तीन लाख की मांग की। पांच फरवरी 2018 को रमन कुमार, उसका भाई पवन कुमार और इंद्र सिंह उसके घर आए और उससे दो लाख ले गए। इके उपरांत रमन कुमार ने अपने मोबाइल से 15 फरवरी 2018 की एयर टिकट भेज दी। किसी भी तरह का ज्वाइनिग पत्र न होने संबंधी उसने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सब कुछ आनलाइन कर दिया गया है। इसके बाद रूपनगर में इंद्र सिंह के घर पहुंचे रमन कुमार और उसके भाई रमन कुमार ने उससे बाकी रहती रकम ले ली गई। इस के बाद जब हम अपने लड़के को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए गए, तो एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने टिकट का जाली बताया। जब इस संबधी एजेंट रमन कुमार से बात की गई, तो उसने तीन दिन उन्हें एयरपोर्ट पर रुकने के लिए कहा। हम करीब 15 दिन तक दिल्ली अपने खर्च पर रुके रहे। इसी बीच हमें पता चला कि एजेंट और उसका परिवार लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगते हैं। पैसे वापस मांगने पर रमन कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक का तीन लाख रुपये का चेक दे दिय, जोकि बाउंस हो गया। उसके बाद एजेंट ने पैसे देने से इन्कार दिया और फोन उठाना बंद कर दिया। स्थानीय पुलिस नेरमन कुमार वासी गांव डल्लेवाल, थाना गुराया तहसील फिल्लोर, जिला जालंधर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी