एक किलो गांजे सहित बाइक सवार काबू

नूरपुरबेदी थाने के तहत पड़ती चौकी कलवां की पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को एक किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:27 PM (IST)
एक किलो गांजे सहित बाइक सवार काबू
एक किलो गांजे सहित बाइक सवार काबू

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: नूरपुरबेदी थाने के तहत पड़ती चौकी कलवां की पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को एक किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज एएसआइ गुरमुख सिंह ने बताया कि जब एएसआइ गुरनाम सिह पुलिस पार्टी सहित बुधवार देर रात गढ़शंकर मार्ग पर गश्त पर थे, तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया। जब उसे रोककर तलाशी ली , तो उससे एक किलो गांजा मिला। आरोपित सर्बजीत सिंह पुत्र मनमिदर सिंह, निवासी गली नंबर 12, मोहल्ला प्रीत नगर, निकट जीएचजी स्कूल, चिमनी रोड शिमलापुरी लुधियाना का रहने वाला है। एक सप्ताह में नशीले पदार्थों के साथ 19 पकड़े: एसएसपी संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिला पुलिस के ऩशे के खिलाफ छेड़े गए व्यापक अभियान के तहत जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी ने स्थानीय पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया गया है। 25 फरवरी से लेकर तीन मार्च तक पुलिस को इस अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान सबसे पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत जिस आरोपित को पकड़ा गया, वो पहले से भगोड़ा घोषित था, जिसे अदालत में पेश करने उपरांत जेल भेजा जा चुका है। इस एक सप्ताह की अवधि के दौरान जिले भर में तैनात पुलिस पार्टियों ने नाकों पर 1404 वाहनों के साथ साथ 2083 शंकित व्यक्तियों की चेकिग भी की गई है। अभियान के दौरान जिलेभर में 17 मामले दर्ज कर 19 आरोपितों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपितों से 100 ग्राम हेरोइन, 154 ग्राम नशाला पाउडर, 739 प्रतिबंधित गोलियां, 316 प्रतिबंधित टीके, एक किलो गांजा, 18 किलो 800 ग्राम भुक्की बरामद की गई है। इन सारे मामले में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी