इनोवा से शराब की 30 पेटियां बरामद, चालक फरार

नूरपुरबेदी पुलिस ने गश्त के दौरान एक इनोवा की चेकिंग कर चंडीगढ़ मार्का शराब की 30 पेटियां बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 10:25 PM (IST)
इनोवा से शराब की 30 पेटियां बरामद, चालक फरार
इनोवा से शराब की 30 पेटियां बरामद, चालक फरार

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: नूरपुरबेदी पुलिस ने गश्त के दौरान एक इनोवा की चेकिंग कर चंडीगढ़ मार्का शराब की 30 पेटियां बरामद की है। एएसआइ इंद्रपाल सिपाही कुलदीप कुमार, रविदरवीर सिंह, तेजिदर सिंह और होमगार्ड जवान कमल चंद के साथ टी प्वाइंट रोड आजमपुर बाइपास नूरपुरबेदी में गश्त के दौरान दौरान वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी बीच बुंगा साहिब की ओर से एक सफेद रंग की इनोवा (पीबी11-बी.एफ-9587) आई। पुलिस को देखकर कार चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस पार्टी ने जब इनोवा तलाशी ली, तो पिछली सीट पर 30 पेटियों शराब की बरामद हुई। एएसआइ इंद्रपाल ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। तीन पिस्टल और दो कारतूस सहित युवक गिरफ्तार जागरण संवाददाता,रूपनगर: सीआइए इंचार्ज इंसपेक्टर अमरबीर सिंह की टीम ने एक युवक को 25 ग्राम नशीले पाउडर और दो पिस्टल 315 बोर, एक पिस्टल 32 बोर और दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। रूपनगर पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी डा.अखिल चौदरी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने अहमदपुर फ्लाईओवर पुल के नीचे जिले के गांव लोदीपुर (थाना आनंदपुर साहिब) दविदर सिंह जोरा पुत्र हरदेव सिंह को काबू किया है। उसके पास से मौके पर हथियार और नशीला पाउडर बरामद किया । इस मौके पर एसपी (डी) अजिदर सिंह व डीएसपी (डी) वरिदरजीत सिंह भी मौजूद थे। दड़ा- सट्टा खिलवाने के आरोप में एक गिरफ्तार जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल पुलिस ने क्राइम के विरुद्ध बढ़ाई मुस्तैदी के तहत एक व्यक्ति को दड़ा- सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एएसआइ बलराम ने बताया कि आरोपित कर्ण जगोता उर्फ शिवा निवासी गाव बिभोर साहिब को नकदी सहित गिरफ्तार किया है। वह बिभोर साहिब मार्केट में दड़े- सट्टे की खाइबाली कर रहा है। चेकिंग के दौरान उससे 4460 रुपये मिले हैं। पुलिस ने जाली नंबर प्लेट लगा 10 टायरी ट्रक पकड़ा संवाद सूत्र, घनौली: भरतगढ़ पुलिस ने जाली नंबर प्लेट लगे 10 टायरी ट्रक को कब्जे में लिया है। पुलिस चौकी भरतगढ़ के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भरतगढ़ क्षेत्र में कोई चालक 10 टायरों वाले ट्रक में जाली नंबर लगाकर घूम रहा है। इसके बाद दबोटा मोड़ पर नाकाबंदी की गई। इसी बीच जब मनप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह गांव रियोंद कला जिला मानसा के ट्रक नंबर(पीबी13एल-1631) को रोककर जांच की गई, तो उसके ट्रक पर लगी नंबर प्लेट जाली पाई गई। इसके बाद मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहा से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह तो ट्रक का ड्राइवर है। ट्रक का मालिक बलजीत सिंह पुत्र जोगिदर सिंह वासी तूर बंजारा जिला संगरूर का रहने वाला है। इसके बाद बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने यह ट्रक कहां से चोरी किया है।

chat bot
आपका साथी