10 ग्राम नशीले पाउडर सहित एक काबू

रूपनगर थाना सदर पुलिस ने एक युवक को 10 ग्राम नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:07 PM (IST)
10 ग्राम नशीले पाउडर सहित एक काबू
10 ग्राम नशीले पाउडर सहित एक काबू

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर थाना सदर पुलिस ने एक युवक को 10 ग्राम नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है। एसआइ रणबीर सिंह ने बताया कि जब उनकी गश्त के दौरान घनौली के नहरी पुल के पास पहुंची, तो एक्टिवा सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। उसने पुलिस को देख अपनी जेब में से एक पैकेट सड़क किनारे फेंक दिया और भागने की कोशिश की। इसके बाद जब उसे शक के आधार पर पकड़कर पैकेट की तलाशी ली, तो उसमें से 10 ग्राम नशीला पाउडर मिला। आरोपित राजवीर सिंह वासी रसूलपुर के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

21 ग्राम नशीले पाउडर सहित दो काबू

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आनंदपुर साहिब पुलिस ने दो नौजवानों को नशा करते हुए पकड़कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर जीतराम ने बताया कि गंगूवाल बासोवाल कालोनी के नजदीक झाड़ियों में दो नौजवान नशा कर रहे थे। उनके पास से 21 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। इनकी पहचान अभिषेक शर्मा व अभिषेक राणा के रूप में हुई है। 32 किलो भुक्की समेत एक काबू संवाद सूत्र, घनौली: भरतगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज केवल सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गुरुद्वारा श्री परिवार बिछोड़ा साहिब पर गश्त के दौरान एक स्कूटरी सवार को 32 किलोग्राम भुक्की सहित पकड़ा। केवल सिंह ने बताया कि काबू किए गए व्यक्ति की पहचान बलवीर सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी थली कलां जिला रूपनगर रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी