गश्त के दौरान प्रतिबंधित 1040 गोलियों सहित एक काबू

चमकौर साहिब पुलिस ने गश्त के दौरान श्री चमकौर साहिब-बेला मार्ग पर गांव जटाणा के पास एक व्यक्ति को 1040 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:19 PM (IST)
गश्त के दौरान प्रतिबंधित 1040 गोलियों सहित एक काबू
गश्त के दौरान प्रतिबंधित 1040 गोलियों सहित एक काबू

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: चमकौर साहिब पुलिस ने गश्त के दौरान श्री चमकौर साहिब-बेला मार्ग पर गांव जटाणा के पास एक व्यक्ति को 1040 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया है। थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एएसआइ धर्मपाल के नेतृत्व में पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति श्री चमकौर साहिब की तरफ से आया, जो पुलिस को देखकर घबरा गया और उस ने हाथ में पकड़ा लिफाफा झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने उसे काबू कर जब लिफाफे की जांच की, तो उसमें 1040 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। आरोपित की पहचान राम लाल पुत्र नसीब सिंह निवासी हाफिजाबाद के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मकान के बाहर से 90 किलो सरिया चुरा ले गए बाइक सवार चोर जागरण संवाददाता, रूपनगर: गिल्को वैली रूपनगर के मकान नंबर 290 के चल रहे निर्माण कार्य दौरान मोटरसाइकिल पर आए चोर सरिया चुरा ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। गुरविदर सिंह पुत्र हरजिदर सिंह ने बताया कि उसका गिल्को वैली रूपनगर में मकान के निर्माण का काम चल रहा है। वहां काफी सामान लोहा, रेत, ईंटें और अन्य समान पड़ा है। वहां से करीब 90 किलो सरिया चोरी हुआ है। वहीं इस बारे में सिटी पुलिस रूपनगर के एएसआइ अंग्रेज सिंह ने बताया कि चोरों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ छोटू पुत्र हरजीत सिंह निवासी बाड़ा, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र जगतार सिंह निवासी पक्का बाग रूपनगर के तौर पर हुई है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पास ही एक अन्य निर्माणाधीन कोठी का भी सरिया चोरी हुआ।

chat bot
आपका साथी