गश्त के दौरान 22 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार

नंगल पुलिस ने नशीले पदाथरें की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी रूपनगर अखिल चौधरी के आदेशों से विशेष अभियान छेड़ा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:30 PM (IST)
गश्त के दौरान 22 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार
गश्त के दौरान 22 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल पुलिस ने नशीले पदाथरें की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी रूपनगर अखिल चौधरी के आदेशों से विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इसी के तहत सेहजोवाल के युवक को पुलिस ने गश्त के दौरान 22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। नया नंगल चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि नंगल थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी के दिशा-निर्देशों से गश्त के दौरान नया नंगल में दरिया किनारे एक मंदिर के निकट परमिंदर कुमार निवासी सेहजोवाल जिला रूपनगर के पास से 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 31 ग्राम नशीले पाउडर समेत काबू संवाद सूत्र, मोरिडा: सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को 31 ग्राम नशीले पाउडर समेत काबू किया है। सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित अमनदीप कुमार निवासी धनौरी की तलाशी लेने के बाद उसकी जेब से 31 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। प्रतिबंधित 94 गोलियों व आठ टीकों सहित दो काबू जागरण टीम, कीरतपुर ,साहिब,चमकौर साहिब: भरतगढ़ व चमकौर साहिब पुलिस ने दो युवकों को प्रतिबंधित 94 गोलियों और आठ टीकों सहित गिरफ्तार उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले मामले में पुलिस चौकी भरतगढ़ के इंचार्ज एसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि रविवार देर रात वह जब फ्लाईओवर भरतगढ के करीब गश्त पर थे, तो वहां एक मोटरसाइकिल (पीबी 12 एएफ 8697) के पास एक युवक बैठा हुआ मिला। शक होने पर जब उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब से 94 प्रतिबंधित गोलियां मिलीं। इसके बाद उसे गिरफ्तार लिया। आरोपित रवि कुमार नूहों कालोनी का रहने वाला है। वहीं दूसरे केस में चमकौर साहिब पुलिस ने गांव ढेसपुर टी प्वाइंट(भूरड़े-बरसालपुर मार्ग) पर ऐ युवक से आठ प्रतिबंधित टीके बरामद किए हैं। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि एएसआइ राजिदर सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी गश्त पर थी, कि आरोपित ने पुलिस को देखकर एक लिफाफा खेतों में फेंक दिया। जब लिफाफा चेक किया, तो उसमें से नशे के तौर पर प्रयोग होने वाले आठ टीके मिले।

chat bot
आपका साथी