30 बोतलें अवैध शराब सहित एक काबू

नूरपुरबेदी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब की 30 बोतलों सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:24 PM (IST)
30 बोतलें अवैध शराब सहित एक काबू
30 बोतलें अवैध शराब सहित एक काबू

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: नूरपुरबेदी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब की 30 बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। एएसआइ सुरेश कुमार ने बताया कि कि उनकी टीम आबकारी इंस्पेक्टर सर्किल नंगल गुरिदर पाल सिंह के साथ गांव जटवाहड़ के पास गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव झांड़ियां कला में अपनी दुकान पर अवैध शराब बेच रहा है। इसके बाद जब वहां पर रेड की, तो वहां पर 30 बोतलें शराब की बरामद हुई। आरोपित सीता राम वासी झांडियां कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लड़की का फोन छीनकर झपटमार फरार संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: नूरपुरबेदी के निकटवर्ती गांव बैंस में गली में सैर कर रही एक लड़की से झपटमार उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में लड़की की माता सुनीता निवासी गांव बैंस बार्ड नंबर दो ने बताया कि वह अपनी लड़की कोमल और सास पुष्पा देवी सहित बुधवार रात को खाना खाने के बाद गली में सैर कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति उसकी लड़की के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पैरोल पर आया भगोड़ा किया काबू संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: जेल से पैरोल पर आए और निश्चित तारीख पर वापस जेल जाने के बजाय फरार हुए एक कैदी को आनंदपुर साहिब पुलिस ने काबू किया है। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह कंबोज ने बताया कि मोहल्ला गुरु नानकपुरा राजपुरा (पटियाला) का रहने वाला लवप्रीत सिंह मौजूदा समय में श्री आनंदपुर साहिब के मोहल्ला चोई बाजार में रहता है। वह जिला जेल रूपनगर में किसी केस में डेढ़ साल की सजा काट रहा है। वह पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन निश्चित तारीख 22 मार्च 2021 को वापस जेल नहीं पहुंचा। वह उस दिन से फरार चला आ रहा था। उसको अकादमी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को आज अदालत में पेश करने के बाद जिला जेल रूपनगर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी