गश्त के दौरान ढाई किलोग्राम नशीले पाउडर सहित दो काबू

रूपनगर के सीआइए स्टाफ ने गश्त के दौरान दो युवकों को ढाई किलोग्राम नशीले पाउडर सहित पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 08:41 PM (IST)
गश्त के दौरान ढाई किलोग्राम नशीले पाउडर सहित दो काबू
गश्त के दौरान ढाई किलोग्राम नशीले पाउडर सहित दो काबू

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सीआइए स्टाफ ने गश्त के दौरान दो युवकों को ढाई किलोग्राम नशीले पाउडर सहित पकड़ा है। आरोपितों के खिलाफ थाना सिघ भगवंतपुर की पुलिस में केस दर्ज किया गया है। सीआइए स्टाफ के सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान बहरामपुर जिमीदारां के पास मौजूद थी। इस दौरान उन्हें किसी ने सूचना दी कि गांव बन्न माजरा के पास दो युवक नशीला पाउडर लेकर घूम रहा है। इसके बाद वहां पर रेड कर युवकों को शक के आधार पर पकड़ा जब उनकी तलाशी ली,, तो उनके पास से ढाई किलोग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। आरोपितों की पहचान किशोरी लाल व रिशी पाल वासी गांव सलवन, थाना असंध जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद वहां से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। मारपीट के आरोप में छह लोगों पर केस दर्ज जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल पुलिस ने समीपवर्ती गांव रामपुर सानीं में हुए एक झगड़े में पीड़ित की शिकायत पर छह लोगों पर केस दर्ज किया है। गांव के दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब उसके पिता अपने घर के पास मवेशियों के लिए बाड़ा लगा रहे थे, तब आरोपितों ने उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जब वह पिता को बचाने की कोशिश करने लगा, तो आरोपितों ने उससे भी मारपीट करनी शुरू कर दी। एएसआइ बलवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद रामपुर सानीं के रहने वाले राजेश कुमार, सौरभ शर्मा, नरेश कुमारी, ऋषभ, अनु व सुचेता रानी पर मामला दर्ज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी