पांच दिन में 255 के काटे चालान

लोगों में डर है कि कहीं मुकम्मल लाकडाउन न लग जाए इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग राशन समेत अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए कोरोना नियमों को दरकिनार कर घर से बिना किसी डर के बाहर निकल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:16 PM (IST)
पांच दिन में 255 के काटे चालान
पांच दिन में 255 के काटे चालान

जागरण संवाददाता, रूपनगर: लोगों में डर है कि कहीं मुकम्मल लाकडाउन न लग जाए, इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग राशन समेत अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए कोरोना नियमों को दरकिनार कर घर से बिना किसी डर के बाहर निकल रहे हैं। बुधवार को इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें भी खुल गई हैं, क्योंकि गर्मी के सीजन की वजह से लोग एसी, फ्रिज, कूलर व पंखे की खूब खरीददारी कर रहे हैं। जिले में पांच दिनों में 750 लोगों की चेकिग की गई। इनमें से मास्क न पहनने पर 255 लोगों के चालान किए गए हैं। दूसरी तरफ रूपनगर पुलिस ने पांच दिन में 572 लोगों को लाकडाउन में कोविड -19 गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में पकड़कर ओपन जेल में बंद कर चुकी है। इसके अलावा जहां 11 पर केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 1238 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं। रूपनगर के एसएसपी डा.अखिल चौधरी ने बताया कि इंटरस्टेट नाकों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। उन्हीं लोगों को स्टेट बार्डर क्रास करने दिया जा रहा है, जिनके पास कोविड टेस्ट की 72 घंटे की रिपोर्ट, कोविड वैक्सीनेशन की रिपोर्ट हो या फिर इमरजेंसी सहायता के लिए मरीज को ले जाया जा रहा हो। नूरपुरबेदी सब्जी मंडी में 60 लोगों के लिए कोरोना सैंपल संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: नूरपुरबेदी सब्जी मंडी में बिना मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने की मिल रही शिकायतों पर नोटिस लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंडी में पहुंचकर सब्जी ब्रिकेता और आढ़तियों के कोरोना सैंपल लिए। एसडीएम आनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग से मिले आदेशों के उपरांत एसएमओ सरकारी अस्पताल सिंहपुर विधान चंद्र की गठित टीम ने सह कार्रवाई की । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रिकमजीत सिंह और एएसआइ रजिदर सिंह की टीम ने बुधवार सुबह पांच बजे सब्जी मंडी में दस्तक दी। इस दौरान हेल्थ वर्कर संदीप कुमार, अमरीक सिंह और होशियार सिंह ने मंडी में 60 सब्जी बिक्रेताओं और आढ़तियों के कोरोना सैंपल लिए। इसके उपरांत टीेम ने बस स्टैंड में भी कुछ लोगों के कोरोना सैंपल लिए। थाना प्रभारी ब्रिकमजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना नियमों का पालन करे। एसएमओ ने कहा कि सब्जी ब्रिकेता मास्क और दो गज की दूरी और दस्ताने पहनकर अपना कार्य करें। इस मौके पर एएसआइ रजिदर कुमार और अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी