शहीद पुलिस जवानों को नम आंखों से किया नमन

पुलिस लाइन में पुलिस शहीद यादगारी दिवस को लेकर जिला पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:28 PM (IST)
शहीद पुलिस जवानों को नम आंखों से किया नमन
शहीद पुलिस जवानों को नम आंखों से किया नमन

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर की पुलिस लाइन में पुलिस शहीद यादगारी दिवस को लेकर श्रद्धांजलि समागम का आयोजन करवाया गया। इस दौरान देश की एकता, अखंडता, कानून व्यवस्था तथा अमन व शांति को कायम रखने के लिए शहादत देने वाले पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा (आइपीएस) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि उनके अलावा जिला एवं सेशन जज हरप्रीत कौर जीवन विशेष रूप से शामिल रहीं। जिले के 41 शहीद अधिकारियों व जवानों के परिजनों एवं परिवारिक मेंबरों में से 38 शहीदों के परिवारिक मेंबर विशेष रूप से शामिल हुए। डीएसपी यूसी चावला के नेतृत्व में पुलिस जवानों की गार्द द्वारा शस्त्र उल्टे करते हुए शहीदों को सलामी दी गई जबकि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से शहीद यादगारी परेड का आयोजन किया गया।

जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा (आइपीएस) ने कहा कि पंजाब पुलिस के लिए यह गौरव की बात है कि 1980 के दशक में पंजाब अंदर शुरू हुए आतंकवाद को हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए जहां पूरी तरह से खत्म किया वहीं राज्य अंदर स्थाई रूप से शांति की बहाली भी करवाई जबकि इसके अलावा पंजाब पुलिस ने देश अंदर राष्ट्र विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करते हुए अपने अनेक अधिकारियों व जवानों की कुर्बानी दी। एएसपी रवि कुमार (आइपीएस) ने पिछले साल के दौरान देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के शहीद होने वाले 292 व रूपनगर जिले के 41 अफसरों व जवानों के नामों की सूची पढ़कर सुनाई तथा सारे शहीदों को नमन किया। ये भी थे हाजिर

श्रद्धांजलि समारोह में शहीदों के परिवारिक मेंबरों के अलावा एसपी (एच) जगजीत सिंह सहित एसपी आई बलविदर सिंह, एसपी पीबीआइ आलम विजय सिंह, डीएसपी (एच) चंद सिंह, डीएसपी स्पेशल ब्रांच राज कपूर, डीएसपी सुखजीत सिंह विर्क, डीएसपी आईटी अमरजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा, मेडिकल पुलिस अफसर डॉ. परमिदर सिंह, जिला पुलिस पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमेल सिंह, सचिव जोगिदर सिंह, अपना घर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजिदर सैनी तथा जिले के सभी थाना व पुलिस चौकियों के प्रमुख हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी