ऊना के अंब का रहने वाला था वारदात के दौरान मारा गया लुटेरा

रविवार रात नौ बजे कीरतपुर साहिब में सपना ज्वेलर्स के मालिक राजेंद्र कुमार सोनी के घर हुई लूट की वारदात के दौरान जिस आरोपित लुटेरे की मौके पर मौत हो गई थी वह हिमाचल के जिला ऊना के अंब कस्बे का का रहने वाला था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:43 PM (IST)
ऊना के अंब का रहने वाला था वारदात के दौरान मारा गया लुटेरा
ऊना के अंब का रहने वाला था वारदात के दौरान मारा गया लुटेरा

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रविवार रात नौ बजे कीरतपुर साहिब में सपना ज्वेलर्स के मालिक राजेंद्र कुमार सोनी के घर हुई लूट की वारदात के दौरान जिस आरोपित लुटेरे की मौके पर मौत हो गई थी, वह हिमाचल के जिला ऊना के अंब कस्बे का का रहने वाला था। उसका नाम राज कुमार पुत्र गुरदास राम है। था, जबकि उसकी जेब से अमित शर्मा नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड मिला था और उसमें पता दिल्ली का था। आरोपित की बहन और बहनोई अमृतसर में रहते हैं। डीएसपी रमिदर सिंह काहलों ने बताया कि अलग-अलग टीम बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की ट्रैकिग की जा रही है। पूरे घटनाक्रम को बारीकी से खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जिस लुटेरे की मौत हो गई थी, उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसकी बहन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर लुटेरे की मौत की वजह की पुष्टि होगी। मृतक लुटेरा राज कुमार का हालिया पता मकान नंबर 55 सुंदर नगर बटाला मार्ग अमृतसर था। इसके खिलाफ दिल्ली, हैदराबाद, पंजाब के अलावा कई प्रांतों में लूटपाट के आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गुरदासपुर जेल में सजा भी काट चुका है। जब वह 13 वर्ष का था, तबसे ही पुलिस ने इसे भगोड़ा करार दिया। इलाज के दौरान अज्ञात की मौत संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: भाई जैता जी सिविल अस्पताल में पिछले कई दिनों से इलाज के लिए उपचाराधीन एक अज्ञात व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। एएसआइ संजीव कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस को एक व्यक्ति घायल हालत में मिला था। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटों के लिए पहचान के लिए रखवा दिया है।

chat bot
आपका साथी