नैना जीवन ज्योति क्लब ने शुरू किया पौधारोपण अभियान

रूपनगर के समाजसेवी क्लब नैना जीवन ज्योति क्लब की टीम ने एक से आठ अगस्त तक पौधे लगाने का अभियान शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:37 PM (IST)
नैना जीवन ज्योति क्लब ने शुरू किया पौधारोपण अभियान
नैना जीवन ज्योति क्लब ने शुरू किया पौधारोपण अभियान

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के समाजसेवी क्लब नैना जीवन ज्योति क्लब की टीम ने एक से आठ अगस्त तक पौधे लगाने का अभियान शुरू किया। अभियान का आगाज शहर के आदर्श नगर के साथ माडल टाउन और रैलो बाईपास चौक के आसपास वाले क्षेत्र में पौधे रोपित करते हुए किया गया। इस मौके क्लब मेंबर प्रवीण जैन, अतिदर पाल, वरिदर व्यास, ध्रुव नारंग, दिनेश वर्मा,राजू, संदीप कक्कड़ और डा. तेजिदर सिंह आदि ने दो-दो पौधे रोपित किए। ध्रुव नारंग ने बताया कि क्लब ने अभियान के दौरान 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे आठ अगस्त तक पूरा किया जाएगा। स बार अभियान में विशेष रूप से बच्चों को भी शामिल किया गया है , ताकि बच्चों में छोटी आयु से ही पौधों के प्रति प्रेम का संचार किया जा सके। रविवार को लगाए गए पौधों में पानी लगाने का दायित्व नमन जैन, प्रतिभा व्यास, वेदांती व्यास, अक्षनव वर्मा व वानी नारंग आदि ने लिया। इस मौके पर मनीष आहूजा, एडवोकेट नरिदर कुमार, शविदर सिंह, इंद्रजीत कौर, धर्मपाल शर्मा, विजय कुमार नारंग, आंचल, सारिका भोला तथा रिचा नारंग भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी