सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना में सावन माह को लेकर सत्संग शुरू

रूपनगर के अंतर्गत पड़ते सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना में सावन माह को लेकर बड़े स्तर पर समागम शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:23 PM (IST)
सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना में सावन माह को लेकर सत्संग शुरू
सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना में सावन माह को लेकर सत्संग शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के अंतर्गत पड़ते सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना में सावन माह को लेकर बड़े स्तर पर समागम शुरू हो गए हैं। इन समागमों के तहत तीर्थ में जहां बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है, वहीं तीर्थ प्रमुख बाबा सतनाम सिंह जी द्वारा प्रवचन के माध्यम से संगतों को मार्गदर्शन देने का क्रम भी शुरू हो गया है। तीेर्थ के सेवादार सोहन सिंह ने बताया कि इस बार सावन माह के दौरान धमाना के जंगली क्षेत्र में पांच सौ से अधिक छायादार व फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। वहीं सत्संग के दौरान बाबा प्यारा सिंह ने कहा कि मनुष्य द्वारा किया गया कोई भी अच्छा कर्म उसके पाप का नाश करता हुआ सुख देने वाला साबित होता है। जो लोग अपने भीतर वैर भाव व द्वेष रखते हैं, उनके अच्छे कर्मों का फल भी क्षीण हो जाता है। किसी धर्म, ग्रंथ, जाति, वर्ग का अपमान करने वाला सर्व धर्म सत्कार तीर्थ एवं उनका सेवादार नहीं हो सकता है। सावन का माह सबसे पवित्र माह माना जाता है क्योंकि यह माह देवों के देव भोले बाबा को जहां सबसे प्रिय है वहीं सावन के नवरात्र जगत जननी माता दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों का पूजन आराधना करने वाले होते हैं। बाबा जी ने कहा कि इतिहासगढ़ साहिब इस तीर्थ का सबसे प्रमुख स्थान है, जहां परम पिता परमात्मा खुद विराजमान हैं। इस स्थान में पिछले 18 सालों से जल रही पावन अखंड जोत सर्व सुख देने वाली है।

chat bot
आपका साथी