प्रभातफेरी का संगत ने किया स्वागत

श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को समर्पित तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला के प्रयासों से अलग अलग गांवों शहरों में प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 05:34 PM (IST)
प्रभातफेरी का संगत ने किया स्वागत
प्रभातफेरी का संगत ने किया स्वागत

संवाद सूत्र, घनौली: श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को समर्पित तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला के प्रयासों से अलग अलग गांवों शहरों में प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को निकाली प्रभातफेरी का घनौली, बेगमपुरा, थलीखुर्द और थली कला की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और संगत ने स्वागत किया। इस दौरान अमरजीत सिंह चावला ने कहा कि नौजवानों को सही दिशा देने के इरादे के साथ गांव- गांवजा कर प्रभातफेरी से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने की आज बहुत जरूरत है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह घनौली ने संगत को गुरुपर्व की बधाई दी। इस अवसर पर ज्ञान सिंह, जरनैल सिंह, लाभ सिंह, स्त्री अकाली दल की प्रधान कुलविदर कौर, बाबा मलकीत सिंह, सरबजीत सिंह हेड प्रचारक, प्रचारक निशावर सिंह, कथावाचक भाई सतनाम सिंह, सरबजीत सिंह काका, हेड ग्रंथी अजैब सिंह, सरपंच कुलवंत कौर थली कलां, कुलदीप सिंह, रजिदर सिंह, बलजीत सिंह, मेवा सिंह, सुखदेव सिंह, नंद सिंह, भाग सिंह आदि संगत उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी