प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया गुरमति समागम

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एसजीपीसी ने दोआबा जोन का महान गुरमति समागम तख्त श्री केसगढ़ साहिब में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 06:35 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया गुरमति समागम
प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया गुरमति समागम

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एसजीपीसी ने दोआबा जोन का महान गुरमति समागम तख्त श्री केसगढ़ साहिब में करवाया गया। इस दौरान तख्त साहिब में एक विशेष अमृत संचार समागम दौरान संगत ने अमृतपान किया। इसमें जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी परनाम सिंह, सच्चखंड श्री हरिमंदर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी सुल्तान सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के पांच प्यारा भाई मुखत्यार सिंह ने पांच प्यारों में सेवा निभाई।

इस मौके जगीर कौर ने कहा कि पिछले तीन सालों में केवल दोआबा जोन में ही एक लाख 11 हजार 793 लोग अमृतधारी बने हैं। इस साल 31 अक्टूबर तक पूरे पंजाब में 50 हजार से अधिक प्राणियों ने अमृतपान किया। उन्होंने बताया कि पंजाब भर में सिखों को 1लाख 81 हजार से अधिक घरों अंदर धर्म और इतिहास के साथ संबंधित पुस्तकें बांटी गई हैं। श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने आखिर में इस समागम दौरान अमृतपान करने वालों और शामिल हुई संगत को बधाई दी। समागम दौरान अजमेर सिंह खेड़ा, भाई अमरजीत सिंह चावला, डा. दलजीत सिंह भिडर, हरपाल सिंह, चरनजीत सिंह कालेवाल, प्रिसिपल सुरिदर सिंह, उपसचिव सिमरजीत सिंह, सचिव सुखमिदर सिंह, ओएसडी डा. सुखबीर सिंह, दोआबा जोन के मुख्य प्रचारक जसविदर सिंह सहूर, मालवा जोन के मुख्य प्रचारक सरबजीत सिंह ढोटियां, करतार सिंह इंचार्ज धर्म प्रचार, नौशेवरजीत सिंह, सरबजीत सिंह खडूर साहिब और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी