पशु पक्षियों को आहार डालने का अभियान शुरू

गांव धमाना कलां के सर्व धर्म सत्कार तीर्थ में पशु पक्षियों को चारा व अनाज डालने के साथ साथ जंगल में विशेष रूप से बनवाए गए तालाब में पानी भरवाने का विशेष अभियान रविवार से शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:34 PM (IST)
पशु पक्षियों को आहार डालने का अभियान शुरू
पशु पक्षियों को आहार डालने का अभियान शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव धमाना कलां के सर्व धर्म सत्कार तीर्थ में पशु पक्षियों को चारा व अनाज डालने के साथ साथ जंगल में विशेष रूप से बनवाए गए तालाब में पानी भरवाने का विशेष अभियान रविवार से शुरू हुआ। इसके साथ तीर्थ में बाबा सतनाम सिंह जी सत्संग से संगत का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। इससे पहले तीर्थ के संस्थापक बाबा प्यारा सिंह द्वारा इसी गांव में बनवाए गए श्री शनिदेव मंदिर सहित श्री विष्णु मंदिर, बाबा मस्त जी मंदिर, श्री वरूण देव मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री सूर्य मंदिर, श्री शेषनाग मंदिर, श्री बाबा बालक नाथ मंदिर सहित इतिहासगढ़ साहिब में सेवादारों ने अरदास भी की । इस मौके आयोजित सत्संग के दौरान सतनाम सिंह ने कहा कि जो कोई भी बेजुबान जीवों की भूख व प्यास को मिटाते हुए गरीबों की मदद करते हैं, उन्हें हमेशा प्रभु की कृपा प्राप्त होती है। गरीब व्यक्ति भी बेजुबान की श्रेणी में आते हैं, इसलिए उनको भी सताना महापाप है। हर किसी को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा बेजुबान पशु, पक्षियों व गरीबों की सेवा के लिए निकालना चाहिए।

chat bot
आपका साथी