गणपति बप्पा की प्रतिमा को सतलुज में किया विसर्जित

शहर की पहाड़ी मार्केट में गणपति बप्पा की 10 दिन तक पूजा अर्चना करने के पश्चात भक्तजनों ने भव्य शोभा यात्रा निकाल कर प्रतिमा का विसर्जन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:23 PM (IST)
गणपति बप्पा की प्रतिमा को सतलुज में किया विसर्जित
गणपति बप्पा की प्रतिमा को सतलुज में किया विसर्जित

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर की पहाड़ी मार्केट में गणपति बप्पा की 10 दिन तक पूजा अर्चना करने के पश्चात भक्तजनों ने भव्य शोभा यात्रा निकाल कर प्रतिमा का विसर्जन किया। भक्तजनों ने नाचते हुए सतलुज घाट तक पहुंच कर जय घोष लगाए। पहाड़ी मार्केट से शुरू हुई शोभा यात्रा में रंगों की बौछार के बीच विभिन्न स्थानों से होते हुए सतलुज में मूर्ति का विसर्जन किया। विराट प्रतिमा का आकर्षण देखते ही बन रहा था। शोभा यात्रा से पहले श्री कथा में यह बताया गया कि देवों के देव महादेव के सुपुत्र श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करके शुरू किए जाने वाले हर कार्य में निश्चित रूप से सफलता मिलती है। बताया गया कि गणेश जी की पूजा से हर विघन दूर तो होते ही हैं साथ ही समृद्धि का वातावरण भी परिवार व समाज में बना रहता है। शोभा यात्रा में शामिल मार्केट के लोगों ने जयघोष लगा कर सतलुज दरिया के घाट पर प्रतिमा का विसर्जन करते हुए गणपति बप्पा से अगले वरस फिर आने की कामना की। इस मौके पर रणधीर राणा, अर्पणा राणा, शिवम, राज कुमारी, मोनिका, सपना वशिष्ठड, राकेश कुमार, प्रीती, शिवानी, दीया, परी राणा, रूपाशी, कामाक्ष, तमन्ना , देव अंश, कृष, प्रिया, आरती, सुषमा, रंजीत कुमार, दीपिका, कृष्णा , परव, ऊषा देवी, कोमल मलिक, अनुपमा आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर गणपति बप्पा का गुणगान किया। रामलीला के लिए किया ध्वजारोहण जागरण संवाददाता, नंगल: नवरात्र के दिनों में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के सिद्धांतों का मंचन करने के लिए शुरू की जा रही रामलीला के लिए सोमवार को महावीर ड्रामाटिक क्लब पुराना गुरुद्वारा ने ध्वजारोहण किया। पूजा अर्चना करते हुए पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने सभी से यह कहा कि मंचन पूर्ण पवित्रता के साथ किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में नंगल नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी, गुरनाम सिंह, रतन कनौजिया, राजन साहनी, आनंद संदल, राजेश कुमार, विजय कुमार ,सुमित कुमार, बबलू, अनु शर्मा, डॉ. गुलाटी, विशाल संदल, संजीव पाठक, राकेश कनौजिया, अजय, शंकर बोनी कालू आदि सहित रंग कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि रामलीला का मंचन श्रद्धा तथा पवित्रता के साथ किया जाएगा। पहले नवरात्र से शुरू होने वाली रामलीला प्रतिदिन रात्रि नौ बजे शुरू हुआ करेगी।

chat bot
आपका साथी