सत्य मार्ग पर चलकर करें दुखियों की सेवा

इलाके में विभिन्न जगहों पर वीरवार को भी गणपति बप्पा की जारी पूजा अर्चना से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:04 PM (IST)
सत्य मार्ग पर चलकर करें दुखियों की सेवा
सत्य मार्ग पर चलकर करें दुखियों की सेवा

जागरण संवाददाता, नंगल: इलाके में विभिन्न जगहों पर वीरवार को भी गणपति बप्पा की जारी पूजा अर्चना से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा। अजौली मोड़ की शास्त्री मार्केट में गणेश उत्सव कार्यक्रम में पंडित दीपक शर्मा ने भक्तजनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अपनी दिनचर्या अथवा कोई भी कार्य शुरू करने से पहले श्री गणेश जी का ध्यान करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। गणेश जी के भक्त सदैव उनकी कृपा से उचित मार्ग पर चल कर मन की मुरादें पाते हैं। वृंदावन से आए स्वामी भक्ति प्रसाद महाराज ने कहा कि कि जीवन में सदैव धर्म की ही जीत होती है तथा श्री गणेश हमेशा सत्य मार्ग पर चलने वालों पर ही अपनी कृपा दृष्टि करते हैं। इस लिए जीवन में हर व्यक्ति सत्य के मार्ग पर चल कर दीन दुखियों की सेवा करे। इस मौके पर उत्सव कमेटी के अध्यक्ष प्रवीन द्विवेदी ने बताया कि 19 सितंबर को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के घाट पर गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन शोभा यात्रा निकाल कर किया जाएगा। भव्य शोभा यात्रा अजौली मोड़ बाजार से सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कार्यक्रम में गणेश उत्सव कमेटी के राजेंद्र सोनी, गुलशन कुमार, अरविद जोशी, रमन राणा, दर्शन अबरोल, पवन गौतम, विकास चौहान, डा. राकेश संदल, सुभाष पुरी, निर्मल कुमार, अनुराग शारदा, सतीश कुमार, शिव कुमार, अरुण चावला तथा सपना सोनी, देव भूमि ग्रुप के अमृत लाल, जेके दत्तो, सेवा सिंह, सतीश पाठक, सुरेंद्र सोनी, सीएमओ डा. निरंजन प्रभाकर, नानक चंद, जगदेव सिंह व भाग चंद आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी