गणपति गणेश के गुणगान से भक्तिमय बना वातावरण

इलाके में विभिन्न जगहों पर गणेश पूजन कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में जारी हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:03 PM (IST)
गणपति गणेश के गुणगान से भक्तिमय बना वातावरण
गणपति गणेश के गुणगान से भक्तिमय बना वातावरण

जागरण संवाददाता, नंगल: इलाके में विभिन्न जगहों पर गणेश पूजन कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में जारी हैं । इस क्रम में शहर के अजौली मोड़ की शास्त्री मार्केट में गणेश उत्सव कार्यक्रम में भक्तजनों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करते हुए सुख स्मृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में पधारे स्वामी कृपाला नंद महाराज परम लोक आश्रम दड़ौली वालों ने कहा कि भारतीय संस्कृति में किसी कार्य की सफलता हेतु पहले मंगलाचरण या फिर पूज्य देवों की वंदना की परंपरा रही है। किसी कार्य को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए सर्व प्रथम श्री गणेश जी की वंदना व अर्चना का विधान है। इसलिए सनातन धर्म में सर्व प्रथम श्री गणेश जी की पूजा से ही प्रत्येक शुभ कार्य की शुरुआत होती है। पूज्य श्री ने कहा कि जो भी भक्त भगवान गणेश का व्रत या पूजा करता है, उसे मन वांछित फल तथा प्रभु गणेश की कृपा अवश्य ही प्राप्त होती है। गणेश उत्सव कमेटी के अध्यक्ष प्रवीन द्विवेदी ने बताया कि गणपति बप्पा् की प्रतिमा का विसर्जन सतलुज के घाट पर 19 सितंबर को किए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस मौके पर दड़ौली आश्रम के ब्रम्हचारी, आयोजन समिति के राजेंद्र सोनी, ललित कुमार, डा. संदल, नरेंद्र कांडा, पवन गौतम, सुभाष पुरी, रमन राणा, शिव कुमार आदि ने भी गुणगान करते हुए लोक कल्याण के लिए कामना की। लोक कल्याण के लिए धार्मिक कार्यक्रम जरूरी: साधवा नंद

जागरण संवाददाता, नंगल: गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुधवार को ठाकुरद्वारा समतैहण से आई भक्तों की मंडली ने गुणगान किया। इस मौके पर स्वामी साधवानंद महाराज ने कहा कि लगातार जारी गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में भक्तों का बड़ा उत्साह पाया जा रहा है। 19 सितंबर को पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जन करने की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। उन्होंने भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन लोक कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। सभी लोगों को साधु संतों के सानिध्य में आकर ज्ञान प्राप्त करके समाज में कल्याणकारी भावना को बनाए रखने में सहयोग देना चाहिए। बड़ों का आदर तथा धार्मिक अनुष्ठानों में सहयोग का आह्वान करते हुए स्वामी साधवा नंद ने कहा कि ऊषा मंदिर अड्डा मार्केट में लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से मानव जीवन का मार्गदर्शन किए जा रहा है। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान जीत राम शर्मा ने बताया कि गणेश जी की मंदिर में चल रही पूजा के प्रति भक्तों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी