गणेश जी के ध्यान से मिलती है सुख समृद्धि : आचार्य राजेंद्र

पुराना गुरुद्वारा के श्री हनुमान मंदिर में चल रहे गणेश उत्सव में पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने भक्तों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 04:15 PM (IST)
गणेश जी के ध्यान से मिलती है सुख समृद्धि : आचार्य राजेंद्र
गणेश जी के ध्यान से मिलती है सुख समृद्धि : आचार्य राजेंद्र

जागरण संवाददाता, नंगल: पुराना गुरुद्वारा के श्री हनुमान मंदिर में चल रहे गणेश उत्सव में पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने भक्तों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया। उन्होंने गणपति की आराधना के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि अपनी दिनचर्या शुरू करने से पहले श्री गणेश जी का ध्यान करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। गणेश जी के भक्त सदैव उनकी कृपा से उचित मार्ग पर चल कर मन की मुरादें पाते हैं। विघ्नहर्ता माने जाते श्री गणेश जी की पूजा अर्चना से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 19 सितंबर को पूर्णाहुति डालकर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में गणेश उत्सव कमेटी के प्रधान महेश कालिया, श्री सनातन धर्म सभा के जगमोहन शर्मा, राकेश शर्मा, नंगल नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी, नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी डा. सोमदत्त पाठक आदि भी मौजूद थे। वहीं पहाड़ी मार्केट में भी गणेश पूजा जारी है। सुबह-शाम मंत्रोच्चारण के बीच भक्तजन पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना कर रहे हैं। पूजा अर्चना के लिए दीपमालाओं से सजाई गई पहाड़ी मार्केट का आकर्षण देखते ही बन रहा है।

chat bot
आपका साथी