सत्संग सुनने मात्र से ही नष्ट हो जाते हैं पाप : बाबा बाल

श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में धार्मिक कार्यक्रम में भक्तजनों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 09:56 PM (IST)
सत्संग सुनने मात्र से ही नष्ट हो जाते हैं पाप : बाबा बाल
सत्संग सुनने मात्र से ही नष्ट हो जाते हैं पाप : बाबा बाल

जागरण संवाददाता, नंगल: श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में धार्मिक कार्यक्रम में भक्तजनों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया। संत बाबा बेली राज जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में 11 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में राष्ट्र संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि भगवान में मन लगाने से परम शांति मिलती है। इससे भक्तों पर मंडरा रहे संकट के बादल भी स्वयं छंट जाते हैं। सत्संग व प्रभु का सुमिरन ही प्राणी मात्र को सच्ची शांति के मार्ग पर ले जा सकता है। भगवान श्री कृष्ण की जिस पर कृपा हो जाती है, उसे फिर इस जगत के किसी सुख की इच्छा नहीं रहती। भगवान की परम लीला ही मन को अत्यंत सुंदर कर देती है। सत्संग का श्रवण करने से हमारे पाप भी नष्ट हो जाते है। वृंदावन से आए आचार्य राम गोपाल ने कहा कि प्राणी मात्र को सदैव प्रभु के नाम का सुमिरन करते रहना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों की रक्षा स्वयं करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। नश्वर संसार के परेशानी भरे हालातों से केवल प्रभु का नाम ही हमें शांति दिला सकता है। कार्यक्रम में बाबा बाल जी के शिष्य इंद्र मोहन कपिला, कैलाश बहन, स्वामी माध्वा नंद महाराज, मोहन लाल सैनी, विशंभर लाल आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। समाजसेवकों को किया सम्मानित जागरण संवाददाता, नंगल: श्री नव दुर्गा मंदिर शिवालिक एवेन्यू नया नंगल में मंगलवार को समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मंदिर के प्रधान उमेश रावत व अन्य पदाधिकारियों में डा. शिव पाल कंवर, रणवीर चौहान, शाम सुंदर संदल ने बताया कि भारत विकास परिषद की प्रतिनिधि सुरेंद्रा शर्मा व अन्यों के विशेष सहयोग के चलते ही समाज सेवा में सराहनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया है। गरीब लड़कियों की शादी करवाने जैसे सेवा कार्य जारी हैं। कोई भी जरूरतमंद परिवार अपनी लड़की की शादी करवाने के लिए मंदिर कमेटी से संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों चले जन्माष्टमी कार्यक्रम में योगदान देने वाले समाज सेवक युवाओं के अलावा सोशल वर्कर सपना सोनी को भी विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। आगे भी सेवा भावना को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह का सम्मान बरकरार रखा जाएगा। कार्यक्रम में अजीत सिंह, रणवीर चौहान, प्रेम नेगी, पंडित द्वारिका प्रसाद, अवतार ढिल्लों, विजय सिंह, मंजू जोशी, राज, रेखा, नीरजा, मंजू सिंह व वीना रावत भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी