सत्संग सुनने मात्र से ही नष्ट हो जाते हैं पाप : बाबा बाल

श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में धार्मिक कार्यक्रम में भक्तजनों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 04:08 PM (IST)
सत्संग सुनने मात्र से ही नष्ट हो जाते हैं पाप : बाबा बाल
सत्संग सुनने मात्र से ही नष्ट हो जाते हैं पाप : बाबा बाल

जागरण संवाददाता, नंगल: श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में धार्मिक कार्यक्रम में भक्तजनों का अध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया। संत बाबा बेली राज जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में 11 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में राष्ट्र संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि भगवान में मन लगाने से परम शांति मिलती है। इससे भक्तों पर मंडरा रहे संकट के बादल भी स्वयं छंट जाते हैं। सत्संग व प्रभु का सुमिरन ही प्राणी मात्र को सच्ची शांति के मार्ग पर ले जा सकता है। भगवान श्री कृष्ण की जिस पर कृपा हो जाती है, उसे फिर इस जगत के किसी सुख की इच्छा नहीं रहती। भगवान की परम लीला ही मन को अत्यंत सुंदर कर देती है। सत्संग का श्रवण करने से हमारे पाप भी नष्ट हो जाते है। वृंदावन से आए आचार्य राम गोपाल ने कहा कि प्राणी मात्र को सदैव प्रभु के नाम का सुमिरन करते रहना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों की रक्षा स्वयं करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। नश्वर संसार के परेशानी भरे हालातों से केवल प्रभु का नाम ही हमें शांति दिला सकता है। कार्यक्रम में बाबा बाल जी के शिष्य इंद्र मोहन कपिला, कैलाश बहन, स्वामी माध्वा नंद महाराज, मोहन लाल सैनी, विशंभर लाल आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी