हवन करने से शुद्ध रहता है वायुमंडल: साध्वा नंद

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऊषा मंदिर अड्डा मार्केट में आयोजित हवन कार्यक्रम बुधवार को 12वें दिन भी भक्तिमय वातावरण में जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:54 PM (IST)
हवन करने से शुद्ध रहता है वायुमंडल: साध्वा नंद
हवन करने से शुद्ध रहता है वायुमंडल: साध्वा नंद

जागरण संवाददाता, नंगल: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऊषा मंदिर अड्डा मार्केट में आयोजित हवन कार्यक्रम बुधवार को 12वें दिन भी भक्तिमय वातावरण में जारी रहा। पंडित सुमित शर्मा ने मंत्रोच्चारण के बीच भक्तजनों से यज्ञ में आहुतियां डलवाकर यज्ञ को आगे बढ़ाकर इलाके के लिए सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए मंदिर के संचालक स्वामी साधवा नंद महाराज ने कहा कि यज्ञ करने से जहां मानव शरीर रोगमुक्त बनकर प्रभु की कृपा प्राप्त करता है, वहीं पूरा ब्रह्मांड भी प्रदूषण से मुक्त होकर पवित्र बनता है। यदि समाज में यज्ञ के आयोजन जारी रहें, तो निश्चित रूप से मानव जीवन नाना प्रकार के विकारों से मुक्त रहकर सुख समृद्धि हासिल कर सकता है। पूज्य श्री ने कहा कि मंदिर में लगातार जारी धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्राणी मात्र को बताया जा रहा है कि सभी जीवन को सत्कर्मों के साथ जोड़कर अपने साधनों से समाज की बेहतरी के लिए योगदान देते रहें। इस मौके पर समाज सेवक रजिदर कुमार जैरथ, धर्मपाल फौजी, रविद्र सोनी, विकास शर्मा आदि सहित अन्य भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए हवन में आहुतियां डालीं। मंदिर के प्रधान जीत राम शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी तक लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान तड़के 5:30 बजे से हवन यज्ञ शुरू हो रहा है , जिसमें अगाध श्रद्धा के साथ भक्तजन शामिल होकर महामृत्युंजय पाठ के उच्चारण से वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी