सतलुज में विसर्जित किया गरीब नवाज का बेड़ा

इलाका वासियों की अगाध श्रद्धा के केंद्र वरुण देव मंदिर में आयोजित वार्षिक गायन दरबार भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:51 PM (IST)
सतलुज में विसर्जित किया गरीब नवाज का बेड़ा
सतलुज में विसर्जित किया गरीब नवाज का बेड़ा

जागरण संवाददाता, नंगल: इलाका वासियों की अगाध श्रद्धा के केंद्र वरुण देव मंदिर में आयोजित वार्षिक गायन दरबार भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। दो दिन चले धार्मिक कार्यक्रम में जाने-माने कलाकारों ने जहां दरबार में पहुंचकर गरीब नवाज ख्वाजा का गुणगान किया, वहीं राजनीतिक दलों, समाज सेवकों ने भी वरुण देव के मंदिर में दशकों से चल रहे दिव्य चिराग के समक्ष माथा टेक कर सुख समृद्धि के लिए कामना की। बेड़े को गगनभेदी जयघोषों के बीच विसर्जित करने पहुंचे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि उनकी यह कामना है कि इलाके पर वरुण देव अपनी कृपा को बनाए रखें। उन्होंने विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए मंदिर के लिए भी अपने योगदान को बरकरार रखने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश नैय्यर, नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी के अलावा टोनी सहगल, सुभाष कपिला, मंदिर के प्रधान अनिल राणा, विजय कौशल आदि ने भी स्पीकर को सम्मानित करते हुए यह बताया कि दो दिन से धार्मिक कार्यक्रम में भक्त लगातार मंदिर में पहुंचकर नतमस्तक हो रहे हैं। इयसे पहले पंजाब के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल ने भी नतमस्तक होते हुए आयोजकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए सभी से वरुण देव मंदिर के प्रति आस्था को बनाए रखने के लिए भी आग्रह किया। रात के समय आयोजित किए कार्यक्रम में मलेरकोटला से आए कव्वाल इमरान कादरी ने अपनी बुलंद आवाज से गरीब नवाज ख्वाजा का गुणगान करके वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इस कार्यक्रम में इंद्र मोहन कपिला, जगतार सैनी, जसवंत साका, अरविद मित्तल, राकेश शर्मा पिकी, कुलभूषण पुरी, राजीव जोनी शर्मा, शोभा राणा, रमन शर्मा, हरभजन सैनी, राकेश मेहता, दिनेश मेहता, योगाचार्य आरएस राणा, योगेश सचदेवा बिक्की आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी