विसर्जन के लिए तैयार वरुण देव के बेड़े की निकाली शोभायात्रा

गरीब नवाज ख्वाजा के भव्य गायन दरबार के लिए तैयार किए बेड़े को मंदिर तक लाने के लिए सोमवार सुबह शोभा यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 04:49 PM (IST)
विसर्जन के लिए तैयार वरुण देव के बेड़े की निकाली शोभायात्रा
विसर्जन के लिए तैयार वरुण देव के बेड़े की निकाली शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, नंगल: गरीब नवाज ख्वाजा के भव्य गायन दरबार के लिए तैयार किए बेड़े को मंदिर तक लाने के लिए सोमवार सुबह शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह करीब 10 बजे भारी बारिश के बावजूद भी भक्तों की आस्था देखते ही बन रही थी। इंदिरा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल भक्तों में प्रसाद व मीठे जल का वितरण करके समाज सेवकों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान समाज सेवक राजीव शर्मा जोनी तथा बलवीर बिल्लू ने इंदिरा नगर में वरुण देव के बेड़े का स्वागत करते हुए भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। राजीव शर्मा ने बताया कि दशकों से चले आ रहे ख्वाजा जी के इस कार्यक्रम में दूरदराज से पहुंचने वाले हजारों भक्तजनों का उत्साह बरकरार है। उन्होंने कार्यक्रम के उपलक्ष्य में इलाका वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए यह प्रार्थना की है कि इलाके पर वरुण देव की कृपा बनी रहे। गगनभेदी जयघोषों के बीच शोभा यात्रा मंदिर में पहुंची, जहां विसर्जन के लिए पूजा अर्चना करके बेड़ा स्थापित किया गया।

chat bot
आपका साथी