ख्वाजा जी महाराज तुम बनो गरीब नवाज, पर झूमे श्रद्धालु

वरुण देव मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक गायन दरबार कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 04:31 PM (IST)
ख्वाजा जी महाराज तुम बनो गरीब नवाज, पर झूमे श्रद्धालु
ख्वाजा जी महाराज तुम बनो गरीब नवाज, पर झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, नंगल: वरुण देव मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक गायन दरबार कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गया। दीपमालाओं से सजाए मंदिर में सैलाब के रूप में इलाका वासियों ने पहुंचकर नतमस्तक होते हुए लोक कल्याण की कामना की। सुबह शुरू हुए गायन दरबार में सर्वप्रथम ऊना से आए गुरप्रीत गुप्पी ने अपने भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियों से समा बांधा। उन्होंने ख्वाजा जी महाराज जी तुम बनो गरीब नवाज की प्रस्तुति से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित हुए नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश नैय्यर ने कलाकारों को सम्मानित करते हुए गायन दरबार के शुभारंभ पर इलाका वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हर साल अगाध श्रद्धा के साथ सामाजिक समरसता को बनाए रखकर यहां दो दिन गरीब नवाज वरुण देव का गुणगान किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी तथा उनकी पार्टी के साथ अन्य संगठनों की यह कामना है कि समूचे नगर इलाके पर वरुण देव की कृपा बनी रहे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों अनिल राणा, सुभाष कपिला, इंद्र मोहन कपिला, जगतार सैनी, जसबंत सिंह साका आदि सहित अन्य पदाधिकारियों ने राकेश नैय्यर के साथ नगर सुधार ट्रस्ट के ट्रस्टी रमेश गुलाटी, हरपाल भसीन, कांग्रेस पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों विजय कौशल, राजी खन्ना, तरसेम मट्टू, टोनी सहगल आदि को वरुण देव का चित्र व सिरोपा देकर सम्मानित भी किया।

आज सुबह शुरू होंगे धार्मिक कार्यक्रम इनके बाद गुणगान के लिए पहुंचे नूर जोली ने गुणगान करते हुए यह बताया कि गरीब नवाज ख्वाजा जिन पर अपनी कृपा करते हैं , वह जीवन में सदैव सुख समृद्धि प्राप्त करने के साथ-साथ अपने कार्य क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त करते हैं। आयोजकों ने बताया कि आज सुबह से ही भव्य कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जिसके तहत ध्वजारोहण की रस्म अदा करने के लिए नंगल नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी तथा स्पीकर राणा केपी सिंह की बेटी दिव्या राणा कंवर विशेष रूप से उपस्थित होंगी। इसके बाद शाम के समय स्पीकर राणा केपी सिंह वरुण देव का बेड़ा विसर्जित करने के लिए पहुंचेंगे। आज मास्टर सलीम के शिष्य बंटी शहजादा, रिसी शेरगिल व सुनील डोगरा आदि कलाकार भी ख्वाजा का गुणगान करेंगे।

chat bot
आपका साथी