शीतला माता मंदिर में शिव परिवार मूर्ति स्थापना समारोह संपन्न

रूपनगर के माता रानी मोहल्ले में स्थित श्री शीतला माता मंदिर में भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना को लेकर जारी प्रोग्राम एवं मूर्ति स्थापना समारोह रविवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 08:39 PM (IST)
शीतला माता मंदिर में शिव परिवार मूर्ति स्थापना समारोह संपन्न
शीतला माता मंदिर में शिव परिवार मूर्ति स्थापना समारोह संपन्न

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के माता रानी मोहल्ले में स्थित श्री शीतला माता मंदिर में भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना को लेकर जारी प्रोग्राम एवं मूर्ति स्थापना समारोह रविवार को संपन्न हो गया। पंडित जयपाल शास्त्री ने बताया कि इस दौरान मंदिर के प्रधान अश्विनी शर्मा व उनकी धर्म पत्नी किरण शर्मा सहित राजेश कुमार शर्मा व उनके परिवार ने कार्तिकेय पूजन किया। इस महान मूर्ति स्थापना को लेकर पंडित धर्म पाल शर्मा, पंडित दिवाकर, पंडित सोनू ने सारे अनुष्ठान करवाते हुए वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान मूर्तियों की शोभायात्रा श्री शीतला माता मंदिर से शुरू होकर माता रानी मोहल्ले से होती हुई मंदिर परिसर में संपन्न हुई। ब्रह्मलीन महंत मोहन गिरी जी महाराज सरथली वालों के परम शिष्य महंत धीरज गिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। इस मौके विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ भी करवाया गया, जिसमें सारे यजमानों सहित मंदिर कमेटी के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालीं। इस अवसर पर पार्षद पोमी सोनी सहित किरण सोनी, ज्योति कुमार, आनंद, मोहित आनंद, रोहित आनंद, राजेश धवन, मदन मोहन, शुभम शर्मा तथा विनोद कुमार शर्मा भी मौजूद थे। गोरक्षा दल की पुरानी कार्यकारिणी भंग, बब्बू कल्याण बने जिलाध्यक्ष

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के श्री वाल्मीकि मंदिर में गोरक्षा दल पंजाब की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें गोरक्षा के बारे में विचार- विमर्श किया गया। बैठक दौरान गोरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार ने रूपनगर गोरक्षा दल की पुरानी कार्यकारणी को भंग करते हुए उसकी जगह नई टीम का गठन किया। इसमें बब्बू कल्याण को दल का जिलाध्यक्ष, गुरविदर सिंह तोता व रोहित सुल्तान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विशेष टीम में पार्षद पोमी सोनी के साथ राजू सत्याल को शामिल किया गया है। बैठक में गोरक्षा दल पंजाब के साथ हिमाचल से काफी संख्या में गोभक्त भी पहुंचे। इस मौके सतीश कुमार ने सभी को गो सेवा व इसकी संभाल करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को सात नवंबर को दिल्ली में होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। बैठक में साजन, कोचर विक्की, रिकू, धरमिदर, संदीप मंगा, अमित जोशी, डीडी राणा, कृष्ण पाल, भीम तथा विशाल आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी