रागी जत्थों ने संगत को शबद कीर्तन से जोड़ा

श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जारी धार्मिक कार्यक्रमों के तहत वीरवार को नंगल में भी वातावरण भक्तिमय बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:15 PM (IST)
रागी जत्थों ने संगत को शबद कीर्तन से जोड़ा
रागी जत्थों ने संगत को शबद कीर्तन से जोड़ा

जागरण संवाददाता, नंगल: श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जारी धार्मिक कार्यक्रमों के तहत वीरवार को नंगल में भी वातावरण भक्तिमय बना रहा। गुरुद्वारा सिंह सभा मेन मार्केट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाशमान में आयोजित कायक्रम में भाई ईश्वर सिंह ने संगत को शबद कीर्तन से निहाल करते हुए कहा कि हम सभी को गुरु ग्रंथ साहिब के उपदेशों का पालन करते हुए सामाजिक समरसता बनाने में लगातार सहयोग देते रहना चाहिए। उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि समर्पण व विनम्रता की भावना से अहंकार त्याग कर गुरु चरणों से जुड़कर ही हम समाज को संस्कारवान बना सकते हैं।

इस मौके पर मौजूद गुरुद्वारा तालमेल कमेटी के प्रधान ठेकेदार राजेंद्र सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान दीवान सिंह मदान, हरविंदर सिंह नारंग, गुरदीप सिंह बावा, अवतार सिंह तारी, हरपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, चरणजीत सिंह, मनमोहन सिंह, मनिंदर सिंह, बचित्र सिंह, गुरनाम सिंह, पलविंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, लवली आदि सहित गणमान्य लोगों ने भी प्रकाशमान के समक्ष नतमस्तक होकर गुरुबाणी का उच्चारण किया। प्रधान ठेकेदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज गुरुद्वारा कार सेवा रेलवे रोड नंगल, कलगुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब पुराना गुरुद्वारा नंगल तथा 11 अप्रैल को गुरुद्वारा बिभोर साहिब में सुबह साढ़े नौ बजे से एक बजे तक रागी जत्थे गुरुवाणी के शबदों का संगीतमय उच्चारण करेंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह, भाई ईश्वर सिंह, किला कारसेवा आनंदगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से संत बाबा सुच्चा सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव भाई अमरजीत सिंह चावला तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आनंदपुर साहिब के सदस्य प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह भी अपने विचारों से गुरमति उपदेशों का व्याख्यान करेंगे।

chat bot
आपका साथी