ध्वज की पूजा करने के बाद निकाली निकाली प्रभातफेरी

श्री शिव शक्ति प्रभातफेरी सेवा समिति रूपनगर ने स्वर्णकार शिव मंदिर से सोमवार सुबह चार बजे प्रभातफेरी निकाली ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:36 PM (IST)
ध्वज की पूजा करने के बाद निकाली निकाली प्रभातफेरी
ध्वज की पूजा करने के बाद निकाली निकाली प्रभातफेरी

जागरण संवाददाता, रूपनगर: श्री शिव शक्ति प्रभातफेरी सेवा समिति रूपनगर ने स्वर्णकार शिव मंदिर से सोमवार सुबह चार बजे प्रभातफेरी निकाली । ध्वज की पूजा करने के उपरांत प्रभातफेरी का आयोजन ध्वजवाहक राजू कथूरिया की अगुवाई में हुआ। प्रभातफेरी सबसे पहले सुनील शर्मा एवं सिगला परिवार नजदीक शहीद भगत सिंह नगर के निवास स्थान पर पहुंची। वहां पर भक्तों ने इसका स्वागत किया । इस मौके सुरजीत माही ने भोले बाबा की महिमा का गुणगान किया। इसके बाद प्रभातफेरी संगत बेला चौक से होते हुए मंदिर में पहुंची। समिति के प्रधान हरमिदरपाल सिंह वालिया ने संगत से अपील की कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर ही प्रभातफेरी में आएं । इस मौके पर ध्रुव नारंग जसवंत कुमार, राजू कथुरिया, सोमराज शर्मा, भूपेश नारंग,प्रवीण भारद्वाज, संदीप सिगला, हनी शर्मा, रीना वालिया, वर्षा रानी, टीना, रीना शर्मा, कमलजीत, कुलदीप, गुरप्रीत , पंकज गुप्ता व वरदान सिगला भी मौजूद थे। प्रभातफेरी के स्वागत के लिए वी ब्लाक में उमड़े भक्त जागरण संवाददाता, नंगल: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जारी प्रभातफेरी का सोमवार को बीबीएमबी के वी ब्लाक में समाजसेवक सुरेश कुमार ने स्वागत किया। शहर के विभिन्न जगहों पर गुणगान करते हुए ब्लाक पहुंचे शिव भक्तों को आयोजकों को श्री सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधियों ने सम्मानित कर कहा कि यह खुशी की बात है कि शिव भक्तों में प्रभातफेरी के स्वागत के लिए उत्साह है। कार्यक्रम में सभा के प्रधान रमेश गुलाटी, सुधीर कुमार, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार, बलराम शर्मा, राकेश कुमार, महावीर दल के प्रधान महेंद्र राणा आदि ने लंगर वितरण की सेवा में सहयोग देकर भोले बाबा के नाम की जय जयकार की। मातृ मंडल ने भी भगवान शंकर का गुणगान करते हुए वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

chat bot
आपका साथी