गुरुद्वारा कुम्मा माशकी साहिब में सफर ए शहादत समागम शुरू

गांव चक्कढेरा के गुरुद्वारा कुम्मा माशकी साहिब चक्कढेरा में सफर ए शहादत समागम के पहले पड़ाव की मंगलवार से आरंभता हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 11:31 PM (IST)
गुरुद्वारा कुम्मा माशकी साहिब में सफर ए शहादत समागम शुरू
गुरुद्वारा कुम्मा माशकी साहिब में सफर ए शहादत समागम शुरू

संवाद सूत्र, घनौली: गांव चक्कढेरा के गुरुद्वारा कुम्मा माशकी साहिब चक्कढेरा में सफर ए शहादत समागम के पहले पड़ाव की मंगलवार से आरंभता हो गई है। हेड ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह की अगुआई अधीन और एसजीपीसी के सहयोग से हो रहे समागमों के पहले पड़ाव के दौरान कीर्तनी जत्थों ने संगत को शबद कीर्तन से जोड़ा। इस दौरान जहां इलाके की संगत ने हाजिरी भरी, वहीं दूर दराज से बसों और गाड़ियों में आई संगत के हुजूम के बाद पंडाल भी छोटा पड़ गया। समागम दौरान भाई गुरइकबाल सिंह माता कौला जी ट्रस्ट, लुधियाना और पटियाल वालों की संगत ने लंगर लगाए गए। सफर ए शहादत काफिला आज गुरुद्वारा कोतवाली साहिब मोरिडा और कल ठंडे बुर्ज फतेहगढ़ साहिब पहुंचेगा। शहीदी पर्व पर सजाए धार्मिक दीवान संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा साहिब में गुरु तेग बहादुर साहिब का 345 वां शहीदी दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस आयोजन को लेकर सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के भोग डाले गए । इसके बाद धार्मिक दीवान सजाए गए , जिनमें पंथ के विख्यात रागी जत्थों ने संगत को गुरु चरणों के साथ जोड़ा। मंच संचालक की सेवा चरण सिंह भाटिया ने निभाई। इस मौके हरजीत सिंह ढींगरा सहित तीर्थ सिंह खालसा, हरजीत सिंह सेठी, इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, भाग सिंह, ओंकार सिंह, गुरबचन सिंह सत्याल, इंद्रपाल सिंह राजू सत्याल, तेजिदरपाल सिंह भाटिया, गोल्डी, बलवंत सिंह, राजिदर पाल सिंह, मनमोहन सिंह व रूपिदर सिंह आदि ने सेवा निभाई। इसके बाद गुरु का लंगर भी लगाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगत भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी