समाज में खुशियां बांटने वालों पर होती है प्रभु की कृपा

लोक कल्याण के लिए करीबी गांव बरमला में राष्ट्र संत बाबा बाल जी महाराज ने बुधवार को भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में भगवान की कृपा उन लोगों पर ही होती है जो समाज में निराशा नहीं बल्कि खुशियां बांटते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:25 PM (IST)
समाज में खुशियां बांटने वालों पर होती है प्रभु की कृपा
समाज में खुशियां बांटने वालों पर होती है प्रभु की कृपा

जागरण संवाददाता, नंगल: लोक कल्याण के लिए करीबी गांव बरमला में राष्ट्र संत बाबा बाल जी महाराज ने बुधवार को भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में भगवान की कृपा उन लोगों पर ही होती है, जो समाज में निराशा नहीं, बल्कि खुशियां बांटते हैं। उन्होंने सभी से यह आग्रह किया कि हर प्राणी जीवन में प्रभु को साक्षी मानकर ही हर कार्य करें, क्योंकि प्रभु त्रिकालदर्शी हैं। हमारे हर अच्छे व बुरे कार्य पर प्रभु की नजर हमेशा बनी रहती है। उन्होंने सच्चिदानंद भगवान श्री कृष्ण के भजन का संगीतमय उच्चारण करते हुए यह कहा कि जब भी हम जीवन में अच्छे कार्य करते हैं, तो उन कार्यों पर प्रभु की नजर बनी रहती है। सकारात्मक और अच्छी सोच वाले लोगों पर प्रभु अपार कृपा बनाए रखते हैं। कार्यक्रम के आयोजन को सराहनीय बताते हुए बाल जी ने कहा कि मौजूदा दौर में हर प्राणी धन कमाने की होड़ में लगा हुआ है , जबकि हकीकत यह है कि अंत समय में हमारे साथ धन नहीं, बल्कि अच्छे कर्मों का हिसाब जाएगा। इनके माध्यम से हम सभी ने मानवता के लिए अच्छा वातावरण तैयार करना है। इस मौके पर जोगिदर पाल सैनी, बाबा जी के शिष्य इंदर मोहन कपिला, स्वामी माधवानंद, चरण दास , महेंद्र पाल, बब्बू सैनी, बलराम, राम किशन आदि ने बरमला गांव में पहुंचने पर बाबा बाल जी का जय घोष लगाकर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी