प्रभातफेरी का जी ब्लाक में किया स्वागत

देवों के देव महादेव के पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री राम मंदिर से जारी प्रभातफेरी में भक्तजनों की ओर से किए जा रहे गुणगान से वातावरण शिवमय बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:30 PM (IST)
प्रभातफेरी का जी ब्लाक में किया स्वागत
प्रभातफेरी का जी ब्लाक में किया स्वागत

जागरण संवाददाता, नंगल: देवों के देव महादेव के पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री राम मंदिर से जारी प्रभातफेरी में भक्तजनों की ओर से किए जा रहे गुणगान से वातावरण शिवमय बना हुआ है। मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रधान गयादीन सरोज की अगुआई में वीरवार तड़के पांच बजे निकली प्रभातफेरी का स्वागत जी ब्लाक में समाजसेवक संभर लाल ने किया। इस मौके पर पार्षद इंदु बाला, एपीआरओ सतनाम सिंह व मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों गयादीन सरोज, संजय शर्मा, बद्री प्रसाद ने प्रभात फेरी का स्वागत करने वाले संभर लाल उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी ने बताया कि कल बीबीएमबी की एच ब्लाक में समाजसेवक सूरज के निवास स्थान पर प्रभात फेरी का स्वागत होगा। इस मौके पर कमल कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, रतिराम, शत्रुघन, विक्रम प्रसाद, राजीव कुमार, हनुमान, नंदु, भागीरथ, राजा राम आदि ने भोले भंडारी भगवान शिव का गुणगान करके लोक कल्याण की कामना की। प्रभातफेरी में शामिल संगत को किया सम्मानित जागरण संवाददाता, नंगल: महाशिवरात्रि तक चलने वाली शिवसेना की प्रभातफेरी का वीरवार को इंदिरा नगर में भव्य स्वागत किया गया। महंत साधवानंद महाराज की अगुआई में त्रिवेणी महादेव मंदिर पहाड़ी मार्केट तथा श्री ऊषा मंदिर राजनगर से शुरू प्रभातफेरी का स्वागत आदर्श वेलफेयर सोसायटी के प्रधान तरसेम लाल मट्टू तथा पार्षद मंजीत कौर मट्टू के साथ मौजूद राज कुमार, सुनीता देवी, सरोज बाला, विजय शर्मा, बिट्टू शर्मा, तृप्ता शर्मा, ऊषा खन्ना, सरला देवी, द्वारिका प्रसाद, प्रेम लता, तमन्ना धीमान, वंश तथा लाडो रानी ने किया । इस अवसर पर शिव सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश बावा व शाम सुंदर संदल ने स्वागत करने वालों को सम्मानित करते हुए बताया कि आठ मार्च को शहर में भव्य शोभायात्रा त्रिवेणी महादेव मंदिर पहाड़ी मार्केट के पास से आयोजित किए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस मौके पर योगाचार्य आरएस राणा, शिवसेना के हरविंदर टीनू, पंकज बत्तरा, अशोक शर्मा, अश्वनी भाटिया, नत्थु राम जंगम, परमवीर काकू, सन्नी कपूर, संदीप जौली, रोहित, बंधन तलवाड़, राजा जौली, शाम कुमार, गुरनाम सिंह, मनदीप सिंह, रोहित सभ्रवाल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी