गुरुघरों में धूमधाम से मनाया बैसाखी मेला

जिले में खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी का त्योहार बहुत श्रद्धा भावना से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:18 PM (IST)
गुरुघरों में धूमधाम से मनाया बैसाखी मेला
गुरुघरों में धूमधाम से मनाया बैसाखी मेला

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी का त्योहार बहुत श्रद्धा भावना से मनाया गया। कोरोना महामारी के बावजूद गुरुघरों, मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर संगत की रौनक लगी रही। गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब, गुरुद्वारा धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी सोलखियां, गुरुद्वारा सिंह सभा रूपनगर, गुरुद्वारा श्री कलगीधर टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा बाबा सतनाम जी रूपनगर, गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी मोहल्ला चंद्रगढ़, गुरुद्वारा हेड दरबार साहिब टिब्बी साहिब में खालसा स्थापना दिवस मौके पाठ के भोग डाले गए। संत बाबा अवतार सिंह ने संगत को खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी की बधाई दी गई। इस मौके पर सतलुज दरिया के किनारे स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के मैनेजर अमरजीत सिंह जिदवड़ी ने बताया कि संगत के लिए लंगर और प्रबंधक किए गए थे। इस दौरान रागी जत्थों ने संगत को कीर्तन द्वारा निहाल किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के अकाउंटेंट करमजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह, स्टोर कीपर बलजीत सिंह, लंगर इंचार्ज प्रेम सिंह, परमजीत सिंह, बलविदर सिंह पिकी व जत्थेदार भाग सिंह भी मौजूद थे। वहीं गुरुद्वारा श्री कलगीधर टिब्बी साहिब व श्री कलगीधर कन्या पाठाशाला में भी खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी का त्योहार बहुत श्रद्धा भावना से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के प्रधान मनिदरपाल सिंह साहनी द्वारा संगत को खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी की बधाई दी। निशान साहिब की सेवा माता तेजवंत ने निभाई। इस मौके संगत के लिए लंगर भी लगाया गया। इस दौरान मनदीप सिंह बवेजा, हरप्रीत सिंह, जतिदर सिंह सेठी, दमनप्रीत सिंह सेठी, दलजीत सिंह गिल, रिकू उबराए, कमल हरभजन सिंह, प्रगण सिंह, जोगिद सिंह, हीरा परिवार, गगन धीगड़ा, मनजीत कौर, कमलेश कौर, कुलजीत कौर, सुखप्रीत कौर, सतवंत कौर, सिमरनजीत कौर, इंद्रजीत कौर व भुपिदर कौर भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी