बेअदबी मामले में पुलिस जांच से संगत संतुष्ट नहीं, पांच सदस्यीय कमेटी वापस ली

तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह ने सिख जत्थेबंदियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:02 PM (IST)
बेअदबी मामले में पुलिस जांच से संगत संतुष्ट नहीं, पांच सदस्यीय कमेटी वापस ली
बेअदबी मामले में पुलिस जांच से संगत संतुष्ट नहीं, पांच सदस्यीय कमेटी वापस ली

संवाद सहयोग, आनंदपुर साहिब: तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह ने सिख जत्थेबंदियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि तख्त श्री केसगढ़ साहिब में हुई बेअदबी के बाद चल रही पुलिस जांच से संगत सतुंष्ट नहीं है, क्योंकि इस जांच में कोई भी सही नतीजा सामने नहीं आया है। इस कारण वह पुलिस के सहयोग के लिए बनाई पांच सदस्यीय कमेटी को वापस ले रहे हैं और भविष्य में संगत के साथ विचार के बाद संघर्ष की रूपरेखा बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस समूचे मामले के आरोपित परमजीत सिंह की भद्दी हरकत को दिमागी परेशानी से जोड़ रही है, जब कि इस परिवार के तार डेरा सिरसा के साथ जुड़ी हैं। परमजीत सिंह के पिता ने डेरा प्रेमी होने के बावजूद नशे का बहाना बनाकर परमजीत सिंह को एक गुरमति विद्यालय में क्यों छोड़ा गया, यह बात भी सामने आनी चाहिए। सिंह साहिब ने संगत की तरफ से इस्तीफे की मांग के सवाल के जवाब में कहा कि यदि उनके इस्तीफे के साथ बेअदबी की घटनाएं रुकती हैं, तो वह पांच मिनट में अपना इस्तीफा देंगे। तख्त श्री केसगढ़ साहिब कांप्लेक्स में कथा कीर्तन चलता है और संगत को प्रशासन के आगे धरना लगाना चाहिए, ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके, मगर वह फिर भी संगत के फैसले के साथ हैं। सिंह साहिब ने कहा कि वह भविष्य में बेअदबी की घटना न घटे, इसके लिए संप्रदायों और संतों महापुरुषों की राय ले रहे हैं। इस मौके बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी। उधर एसएसपी रूपनगर विवेकशील सोनी ने बताया कि पुलिस एक एसआइटी बनाकर आरोपित के हरेक पहलू की जांच की कर रही है, जिसमें सभी पक्षों की जांच की जाएगी। अभी जांच मुकम्मल नहीं हुई है। कमेटी को यह बताना चाहिए कि उनकी कौन सी बात नहीं सुनी गई। जांच मुकम्मल होने के बाद सारा सच सामने लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी