उन्नत भारत योजना के तहत गांवों में शुरू किया योग अभियान

रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज की टीम ने उन्नत भारत अभियान योजना के तहत गोद लिए गांवों में तंदुरुस्त पंजाब लहर के अंतर्गत योग प्रोग्राम का आगाज किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 03:20 PM (IST)
उन्नत भारत योजना के तहत गांवों में शुरू किया योग अभियान
उन्नत भारत योजना के तहत गांवों में शुरू किया योग अभियान

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज की टीम ने उन्नत भारत अभियान योजना के तहत गोद लिए गांवों में तंदुरुस्त पंजाब लहर के अंतर्गत योग प्रोग्राम का आगाज किया। कालेज की प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने बताया कि इस प्रोग्राम को राउंड ग्लास फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया है। योग इंस्ट्रेक्टर सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह तथा योग गुरु सुचित कौर सोढी ने कालेज के विद्यार्थियों को साथ लेकर एक टीम से गोद लिए गांवों में तीन माह का योग प्रोग्राम शुरू किया है। कैंप गांव जटाणा सहित फिरोजपुर, भैरों माजरा, बेला, बलरामपुर, हफजाबाद गांव कोटला निहंग में लगाए जा रहे हैं। योग इंस्ट्रेक्टर सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम लोगों को योग क्रियाएं करवाने के साथ साथ हर किसी को तंदुरुस्त रहने के टिप्स देने का काम भी कर रही है। इस मौके गांव बेला के सरपंच लखविदर सिंह भूरा सहित गांव फिरोजपुर के सरपंच सज्जन सिंह, गांव भैरो माजरा की सरपंच राजविदर कौर, गांव कोटला निहंग की प्रितपाल कौर, बलरामपुर के सतविदर सिंह तथा जटाणा के दयाल सिंह विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी