पेयजल किल्लत दूर करने पर राणा केपी का आभार जताया

नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अंतर्गत पड़ते वार्ड नंबर पांच के हिस्से लोहंड खड्ड के निवासियों ने हलका विधायक व विधानसभा स्पीकर राणा केपी का आभार जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:08 PM (IST)
पेयजल किल्लत दूर करने पर राणा केपी का आभार जताया
पेयजल किल्लत दूर करने पर राणा केपी का आभार जताया

जागरण संवाददाता,रूपनगर: नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अंतर्गत पड़ते वार्ड नंबर पांच के हिस्से लोहंड खड्ड के निवासियों ने हलका विधायक व विधानसभा स्पीकर राणा केपी का आभार जताया है। बस्ती के निवासी धर्मपाल, सूरजपाल, राजवीर, शेर सिंह, बेनामी, लखपत, कुंवर पाल, दारा सिंह, राजकुमार, कृपाल सिंह, नाहर सिंह, भोगी कुमार ने बताया कि जो काम पिछली सरकार न कर सकी, वह काम हलके की नुमाइंदगी करने वाले राणा कंवरपाल ने चंद माह में कर दिया। उन्होंने कहा कि बस्ती के लोग दो नलों पर पानी की सप्लाई के लिए निर्भर थे। दशकों से लोग पानी को लेकर परेशान थे, पेयजल के लिए उन्हें एक तो गुणवत्ता रहित पानी पीना पड़ रहा था, वहीं दूसरी ओर उनकी महिलाएं काफी दूर से पानी लाकर घर में पानी की पूर्ति करती थीं। नगर पंचायत के गठन के तुरंत बाद नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अध्यक्ष सुरिदर पाल कोड़ा के नेतृत्व में उनके वार्ड की पार्षद ज्योति द्वारा पेयजल का मामला प्रकाश में लाया, तो राणा केपी ने लोगों की जरूरत को समझते हुए सबसे पहले पीने के पानी का प्रबंध करवाया। आज बस्ती के लोग आराम का जीवन बसर कर रहे हैं। पूरी बस्ती में पीने के पानी के पाइपलाइन बिछ चुकी है।

chat bot
आपका साथी