शिकायत निवारण कैंप में 331 शिकायतों का किया समाधान

रूपनगर जिले में पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य शिकायत निवारण कैंपों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:48 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:48 AM (IST)
शिकायत निवारण कैंप में 331 शिकायतों का किया समाधान
शिकायत निवारण कैंप में 331 शिकायतों का किया समाधान

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर जिले में पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य शिकायत निवारण कैंपों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी दस थानों में अपना केस जानो बैनर तले शिकायत निवारण कैंप सफलतापूर्वक लगाए गए।

पुलिस अधीक्षकों व डिप्टी पुलिस अधीक्षकों की देखरेख में शिकायत निवारण कैंप जिले के सभी थानों में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लगाए गए। इन कैंपों के दौरान जांच अधिकारियों के पास जितनी भी शिकायतें पड़ी थीं उन शिकायतों से जुड़े दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया गया तथा पड़ताल करते हुए दोनों पक्षों की सहमति से शिकायतों का निपटारा किया गया।

जिला पुलिस प्रमुख डा. अखिल चौधरी के अनुसार शनिवार को लगाए कैंपों में कुल 478 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 380 शिकायतों से जुड़ी पार्टियां ही पहुंची हैं। उनके अनुसार इन कैंपों में शनिवार को 80 फीसदी यानि 331 शिकायतों का निपटारा करवाया गया है। उन्होंने दावा किया कि जिले में शुरू किया गया उक्त अभियान काफी कारगर साबित हो रहा है क्योंकि इससे पहले गत नौ जनवरी 2021 को लगाए गए शिकायत निवारण कैंप के दौरान जिले भर में पांच सौ से अधिक शिकायतों का निपटारा हुआ था। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अपनी शिकायतों का निपटारा इन कैंपों के माध्यम से मौके पर करवाएं। नंगल कैंप

जिले के दस थानों में लगाए गए इन कैंपों के दौरान थाना नंगल के कैंप में कुल 40 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 37 पार्टियां पहुंची जबकि सभी 37 शिकायतें निपटाई गई। आनंदपुर साहिब

इसी प्रकार थाना आनंदपुर साहिब के कैंप में कुल 60 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 28 पार्टियां पहुंची जबकि सभी 28 शिकायते निपटाई गई। कीरतपुर साहिब

थाना कीरतपुर साहिब के कैंप में कुल 16 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 12 पार्टियां पहुंची और सभी को निपटाया गया। नूरपुरबेदी

थाना नूरपुरबेदी के कैंप में कुल 60 शिकायतों में से 40 पार्टियां पहुंची जबकि 25 शिकायतें निपटाई गई। रूपनगर

थाना सदर रूपनगर के कैंप में कुल 82 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 68 पार्टियां पहुंची जबकि 60 शिकायते हल की गई। थाना सिटी रूपनगर के कैंप में कुल 36 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 30 पार्टियां पहुंची जबकि 23 शिकायतें निपटाई गई। सिघ भगवंतपुर

थाना सिघ भगवंतपुर के कैंप में कुल 17 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 17 पार्टियां पहुंची और सभी का निपटारा किया गया। मोरिडा सदर

थाना मोरिडा सदर के कैंप में कुल 32 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 29 पार्टियां पहुंची जबकि 25 शिकायतें निपटाई गई। थाना मोरिडा सिटी के कैंप में कुल 60 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 55 पार्टियां पहुंची जबकि 43 शिकायतें निपटाई गई। चमकौर साहिब

थाना चमकौर साहिब के कैंप में कुल 75 शिकायतों से जुड़ी पार्टियों को बुलाया गया था जिनमें से 64 पार्टियां पहुंची जबकि 61 शिकायतें निपटाई गई।

chat bot
आपका साथी