स्पीकर राणा केपी ने शुरू किया कोरोना भगाओ अभियान

नंगल शहर को कोरोना से मुक्त करने के लिए वीरवार को कोरोना भगाओ अभियान शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:37 PM (IST)
स्पीकर राणा केपी ने शुरू किया कोरोना भगाओ अभियान
स्पीकर राणा केपी ने शुरू किया कोरोना भगाओ अभियान

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल शहर को कोरोना से मुक्त करने के लिए वीरवार को कोरोना भगाओ अभियान शुरू हुआ। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने अजोली मोड़ के निकट महिला आइटीआइ नंगल की ओर से तैयार किए गए मास्क बाटकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि शहर में लगातार चलने वाले इस अभियान के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं कि सभी नगर पार्षद घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण के खतरे से लोगों को अवगत करवाकर मास्क व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पार्षद प्रतिदिन कोई ऐसा समय तय करें, जहा बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क दें तथा जागरूक कर यह भी बताएं कि इस समय कोरोना से बचाव के लिए हमारी गंभीरता ही एक बड़ा शस्त्र साबित हो सकती है। स्पीकर ने कहा कि अभी लोगों में वैक्सीनेशन के बारे डर है, जबकि ऐसा नहीं है। सभी पार्षद खुद वैक्सीनेशन लगवा कर अपने स्वजनों के साथ लोगों को भी जागरूक करें कि मानव शरीर को सुरक्षित रखने वाली वैक्सीन लगवाने से कोई खतरा नहीं, फायदा ही है। अजौली मोड़ के निकट आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में नगर कौंसिल की वरिष्ठ उप प्रधान अनीता शर्मा, सुरेश मलिक, अशोक पुरी, इंदु बाला, सोनिया सैनी, रमन जसवाल, लखबीर लक्की, नरेश शर्मा, राकेश नैयर, विद्या सागर, महिला आइटीआइ के मुख्याध्यापक राम सिंह, स्टाफ सदस्य अनीलम शर्मा, रवनीत कौर, गुरनाम कौर, माया देवी व जगदीप आदि ने 500 मास्क बांटने के मौके पर स्पीकर को भरोसा दिलाया कि वे कोरोना के विरुद्ध अपने प्रयासों में तेजी को बरकरार रखेंगे।

chat bot
आपका साथी