न मास्क पहनना जरूरी न शारीरिक दूरी का ख्याल

कोरोना की दूसरी लहर से हालांकि थोड़ी राहत मिल चुकी है लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:01 PM (IST)
न मास्क पहनना जरूरी न शारीरिक दूरी का ख्याल
न मास्क पहनना जरूरी न शारीरिक दूरी का ख्याल

संवाद सहयोगी, रूपनगर: कोरोना की दूसरी लहर से हालांकि थोड़ी राहत मिल चुकी है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा लगातार मंडरा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन तो काफी गंभीर है, लेकिन आम लोग कोविड नियमों को लेकर पूरी तरह से लापरवाह हैं। लोगों की यह लापरवाही महामारी को दोबारा उग्र रूप दे सकती है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत व आम लोगों से मिले सहयोग के चलते पिछले माह के अंतिम दिनों में जिला रूपनगर कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह से मुक्त हो गया था, जबकि मौत दर भी पूरी तरह से थमी चली आ रही है। कोरोना पर इस बड़ी जीत के बाद अब लोगों ने फिर से कोविड नियमों के प्रति लापरवाही दिखानी शुरू कर दी है, जिसके चलते पिछले डेढ़ सप्ताह से कोरोना के पाजिटिव केस दोबारा सामने आने लगे हैं। जिले में इस समय सात पाजिटिव केस हैं, जिनमें एक भरतगढ़, दो मोरिडा, एक नूरपुरबेदी, दो रूपनगर तथा एक केस कीरतपुर साहिब में है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीन माह के दौरान वैक्सीनेशन के साथ सैंपलिग में भी तेजी लाई है। लगभग साढ़े छह लाख की आबादी में से अभी तक 357994 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 116137 व्यक्तियों ने दोनों डोज लगवा ली हैं। अभी तक 394369 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 380078 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि अभी 962 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं लोगों की लापरवाही की बात करें, तो लोग बिना मास्क व शारीरिक दूरी वाले नियमों को भुला चुके हैं। दो माह पहले तक कोविड नियमों का पालन न करने वालों पर जो ट्रैफिक पुलिस कड़ाई से शिकंजा कसती रही है, वह अब ढीली हो चुकी है । यही कारण है कि ज्यादातर लोग कोविड नियमों को लेकर लापरवाह हो चुके हैं। वहीं इस बारे में डीसी सोनाली गिरी तथा सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार ने कहा कि तीसरी लहर का खतरा अब भी मंडरा रहा है। इसलिए लोगों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। उधर सिटी ट्रैफिक इंचार्ज सीता राम ने कहा कि बिना मास्क घूमने वालों के लगातार चालान किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी